21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहनत ही सफलता की सीढ़ी चूमती है : डीएम

मुजफ्फरपुर : बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में जिले में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को डीएम धर्मेंद्र सिंह ने सफलता की बधाई देते हुए हौसला बढ़ाया. कहा कि सफलता के लिए लगन व मेहनत जरूरी है. उपहार स्वरूप सभी को पेन व शब्दकोष प्रदान किया. डीएम ने बच्चों के साथ ही […]

मुजफ्फरपुर : बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में जिले में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को डीएम धर्मेंद्र सिंह ने सफलता की बधाई देते हुए हौसला बढ़ाया. कहा कि सफलता के लिए लगन व मेहनत जरूरी है. उपहार स्वरूप सभी को पेन व शब्दकोष प्रदान किया. डीएम ने बच्चों के साथ ही प्राचार्य व अभिभावकों से भी वार्ता कर प्रोत्साहित किया. कहा कि सफलता हासिल करने में बच्चों की भूमिका अहम होती है, लेकिन स्कूल व अभिभावकों के नियमित मार्गदर्शन व प्रोत्साहन से ही बेहतर रिजल्ट आता है.
समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित था. डीएम श्री सिंह ने कहा कि इंटरमीडिएट की परीक्षा जीवन में एक सीमा पार करने का स्टेज होता है. इसके बाद छात्रों को क्या करना होगा, यह तय करना पड़ता है. इंटरमीडिएट परीक्षा के बाद वास्तविक प्रतियोगिता शुरू होती है. बहुत सारे छात्र इंजीनियरिंग व अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों में एडमिशन के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठते हैं. डीएम ने कहा कि लगन व मेहनत पर ही आपकी सफलता निर्भर करेगी. बताया कि सरकार मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए कई योजना चला रही है. यदि कहीं भी प्रशासन के सहयोग की आवश्यकता हो तो बेहिचक संज्ञान में लायें.
जीवविज्ञान से टॉपर न होने पर जतायी चिंता : इंटर साइंस के टॉप 10 की लिस्ट में जीव विज्ञान से एक भी छात्र नहीं हैं. कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यालयों के प्राचार्यों को सुझाव दिया कि इस पर मंथन करें. सभी टॉपर गणित विषय से ही हैं. अगर ध्यान देंगे तो गणित की तरह जीव विज्ञान के छात्रों को भी टॉपरों की लिस्ट में जगह मिल सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें