22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहेबगंज में नर्सरी के छात्र की हत्या

साहेबगंज: थाना क्षेत्र के पकड़ी बसारत गांव में रविवार रात आठ वर्षीय मासूम की हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद शव को गांव के ही मध्य विद्यालय के शौचालय में फेंक दिया गया. बच्चा गांव के ही केडी पब्लिक स्कूल में नर्सरी का छात्र था. लोगों का कहना है कि मासूम की हत्या गरदन […]

साहेबगंज: थाना क्षेत्र के पकड़ी बसारत गांव में रविवार रात आठ वर्षीय मासूम की हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद शव को गांव के ही मध्य विद्यालय के शौचालय में फेंक दिया गया. बच्चा गांव के ही केडी पब्लिक स्कूल में नर्सरी का छात्र था. लोगों का कहना है कि मासूम की हत्या गरदन दबाकर की गयी है. ऐसा लगता है कि हत्या से पूर्व मासूम की बेरहमी से पिटाई की गयी. उसके कई दांत टूटे थे. मृत बच्चा पकड़ी बसारत निवासी मनोज कुमार का पुत्र रूपेश कुमार था. परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से रात साढ़े दस बजे बच्चे का शव विद्यालय से बरामद किया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने स्थिति की जानकारी.
पोस्टमार्टम के बाद होगी कार्रवाई. मामले की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी के लिए अभी तक किसी ने आवेदन नहीं दिया है. लेकिन शव का पोस्टमार्टम करने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. मामले की जानकारी ली जा रही है. पुलिस गांव में विवाद के मुद्दे को आधार बनाकर भी जांच करेगी.
पिटाई के बाद गला दबाकर मार डाला
रूपेश के पिता मनोज कुमार ने बताया कि मध्य विद्यालय पकड़ी बसारत के खंडहर पड़े शौचालय से बच्चे का शव बरामद किया गया. शौचालय से कुछ दूरी पर उसका चप्पल भी पड़ा हुआ था. उसी के आधार पर खोजबीन की गयी, तो उसके पुत्र का शव मिला. उन्होंने बताया कि पुत्र की हत्या गरदन दबा कर किये जाने की आशंका है. हत्या से पहले बच्चे की बेरहमी से पिटाई की गयी है. बच्चे की हत्या घर से करीब ढाई सौ मीटर की दूरी पर की गयी है.
खाना निकाल बेटे का इंतजार करती रही मां
बच्चे की मां ने बताया कि रूपेश ने शाम छह बजे खाना मांगा. खाना मांगने के साथ ही वह दरवाजे पर स्थित चापाकल पर हाथ धोने के लिए आंगन से बाहर निकला. मां खाना निकाल कर उसका इंतजार करती रही. लेकिन, वह हाथ धोकर नहीं लौटा. काफी देर हो गयी. मां व परिवार के लोगों ने चिंतिंत होकर घर व दरवाजे पर तलाश की. आसपास के घरों में भी तलाश की. नहीं मिला तो गांव में बच्चे की तलाश की गयी. इसी दौरान विद्यालय के शौचालय से उसका शव मिला. बच्चे की मौत पर घर में कोहराम मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें