मुजफ्फरपुर: एटीएम में कैश लोड करने के दौरान गबन का खेल फरवरी माह से ही चल रहा था. सबसे पहले 25 फरवरी 2013 को एसबीआइ के कल्याणी एटीएम में कैश लोड करने के बहाने 5 लाख रुपये का गबन किया गया था. 16 दिन तक मामला शांत रहने के बाद 11 मार्च को फिर से एमआइटी के पास लगे एटीएम से 10 लाख रुपये व दो दिन बाद ही 13 मार्च को लेप्रोसी मिशन मोड़ एटीएम से 10 लाख रुपये गायब कर दिया था.
मार्च माह में ही एक बार में 30 लाख रुपये की राशि पर हाथ साफ कर दिया गया था. 26 मार्च को बीबीगंज एटीएम से 30 लाख रुपये का गबन किया गया. जांच के क्रम में इस एटीएम से सात बार रकम की गड़बड़ी सामने आयी है. 26 मार्च को 30 लाख, 7 मई को 16 लाख,18 मई को 13 लाख,25 मई को 10 लाख,5 जून को 15 लाख,11 जून को 25 लाख व 17 अक्तूबर को 5 लाख रुपये का गबन किया गया था. बीबीगंज एटीएम के बाद दूसरी बड़ी निकासी एसबीआइ जैतपुर ब्रांच के एटीएम (कोड-जीएफइ00438055) से की गयी है. इस एटीएम से 9 अप्रैल ,22 अप्रैल व 10 मई को 45 लाख रुपये का गबन किया गया है. जवाहर सिनेमा के पास लगे एटीएम से 22 अप्रैल को 11 लाख, 10 जून को 10 लाख व 24 अक्तूबर को 5 लाख रुपये गायब किया गया.
दिसंबर माह में आइएमए हॉल एटीएम से 7 लाख, प्रतापपट्टी एटीएम से 12 लाख, पुरानी बाजार से 6 लाख की गड़बड़ी हुई है. जांच के क्रम में अब तक 15 एटीएम से कुल 3.52 करोड़ रुपये गबन करने की पुष्टि हुई है. बैंक प्रबंधन ने इस संबंध में एटीएम व उससे निकासी की सूची पुलिस को उपलब्ध करा दी है. देर शाम एएसपी पूर्वी आशीष भारती एसबीआइ के रेडक्रॉस शाखा पहुंचे. उन्होंने बैंक प्रबंधन से विस्तृत रिपोर्ट की मांग की है.