मुजफ्फरपुर : एंबीशन इंस्टीट्यूट, कलमबाग चौक के प्रबंध निदेशक कुमार अमिय ने बताया कि जेइइ एडवांस की तैयारी के लिए टेस्ट सीरिज व डिस्कशन क्लास 5 मई से चलाया जाएगा. इसके लिए दिल्ली के डॉ अरुण कुमार झा, डॉ प्रफुल्ल कुमार, डॉ जीएस प्रसाद, रांची से राजकुमार राय, आइआइटी खड़गपुर से अभिषेक कुमार, भुवनेश्वर से डॉ रमेश कुमार, पटना से दिगवेंदर कुमार, डॉ दिनेश कुमार, एचएन चौधरी व डॉ अनिल कुमार जैसे अनुभवी शिक्षकों की टीम बनायी गयी है.
बताया कि एडवांस के प्रश्न का स्तर मेन की तुलना में काफी जटिल होता है. एडवांस के अधिकांश प्रश्नों में एक से अधिक टॉपिक का समावेश होता है. एंबीशन के शिक्षक समूह कड़ी मेहनत करके कुछ ऐसे प्रश्नों का चयन किए हैं, जिससे कम समय में अच्छी तैयारी करायी जा सके.
इस एसाइनमेंट से बच्चों के ज्ञान व मनोबल में बढ़ोत्तरी होगी और वे एडवांस में अच्छा रैंक प्राप्त कर सकेंगे. बताया कि सारे टेस्ट दिल्ली की कंपनी के सहयोग से कराए जाएंगे. एंबीशन ने 2016-2018 के लिए भी बैच की शुरूआत बदले हुए पैटर्न पर मुजफ्फरपुर, पूर्णिया व भागलपुर शाखा में कर दी है.