मुजफ्फरपुर : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सरैयागंज शाखा के सहायक महाप्रबंधक प्रमोद सहंस्त्रबुधे ने नगर थाना में दो जाली चेक पर 6.93 लाख रुपये फर्जी भुगतान कराने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित ई-12, पाटूली उपोनगर, सदरपुर पाटूली फायर ब्रिगेड निवासी मनीष शर्मा पर जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]
मुजफ्फरपुर : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सरैयागंज शाखा के सहायक महाप्रबंधक प्रमोद सहंस्त्रबुधे ने नगर थाना में दो जाली चेक पर 6.93 लाख रुपये फर्जी भुगतान कराने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित ई-12, पाटूली उपोनगर, सदरपुर पाटूली फायर ब्रिगेड निवासी मनीष शर्मा पर जालसाजी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. प्रमोद सहंस्त्रबुधे ने कहा कि चिरैया तांड शाखा,
पटना के महावीर आरोग्य संस्थान के खाता का दो चेक मनीष शर्मा मनीष शर्मा के नाम से देय था. वह चेक केनरा बैंक की जूरन छपरा शाखा ने भुगतान करने के प्रस्तुत किया था. पहला चेक चार अप्रैल को काटा गया था. जिसका चेक नंबर 207584 था, जिस चेक पर 3 लाख 18 हजार 450 रुपया था. यह चेक भुगतान के लिए बैंक में सात अप्रैल को जमा कराया.
इसके बाद दूसरा चेक बैक में भुगतान के लिये 13 अप्रैल को जमा किया. जिसका चेक नंबर 207593 था. जिसमें 3 लाख 74 हजार 560 रुपये दर्ज था. दोनों चेक देखने से सही लग रहा था. जिसके बाद क्लीयरिंग में पास कर पैसे भुगतान के लिए केनरा बैंक को दे दिया गया. इसके बाद 16 अप्रैल को पटना स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की चिरैया तांड शाखा ने कहा कि दोनों ही चेक जाली है. यह दोनों चेक खाताधारी के पास ही है.
केनरा बैंक को निकासी पर रोक लगाने को कहा
चेक जाली पाये जाने की सूचना के बाद इसकी जांच हुई. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जांच कर 20 अप्रैल को जूरन छपरा स्थित केनरा बैंक की शाखा को पूरी जानकारी दे दी गई. और मनीष शर्मा के खाता संख्या- 0315101025879 से हर प्रकार के भुगतान पर रोक लगाये को कहा गया. लेकिन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी को केनरा बैंक की ओर से अब तक किसी प्रकार का जवाब नहीं दिया गया. इससे स्पष्ट है कि मनीष शर्मा ने बैंक के साथ धोखाधड़ी कर जाली चेक से 6.93 लाख रुपये की निकासी कर ली.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को केनरा बैंक ने जो जानकारी दी है कि उसके अनुसार, मनीष शर्मा पश्चिम बंगाल स्थित कोलकाता के ई- 12, पाटूली उपोनगर, सदरपुर पाटूली, फायर ब्रिगेड गली का रहने वाला है. पुलिस ने बैंक में मोबाइल नंबर मनीष शर्मा का अंकित कर लिया है. उस पर संपर्क साधा तो मोबाइल बंद बताया गया.
कोलकाता के मनीष शर्मा ने दो चेक से उठाये पैसे
सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया ने चेक क्लीयरिंग कर केनरा बैंक को किया भुगतान
चेक खाता धारी के पास बाहर से लाया फर्जी चेक
सीबीआइ ने केनरा बैंक से मनीष के खाते से भुगतान रोक का किया आग्रह