27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुलाकाती को डोर मैटल डिटेक्टर से गुजरना होगा

मुजफ्फरपुर: अब कैदी किसी भी तरह की चहलकदमी करते है तो उनकी चहलकदमी पकड़े जायेंगे. इसके अलावा कैदियों को जेल से बाहर जाने व आने के बाद उन्हें तीन सुरक्षा घेरे से होकर गुजरना होगा. इसमें अगर कैदी अपने पास सुई तक रखते है तो वह भी पकड़े जायेंगे. वार्ड के अंदर कैदी किसी प्रकार […]

मुजफ्फरपुर: अब कैदी किसी भी तरह की चहलकदमी करते है तो उनकी चहलकदमी पकड़े जायेंगे. इसके अलावा कैदियों को जेल से बाहर जाने व आने के बाद उन्हें तीन सुरक्षा घेरे से होकर गुजरना होगा.
इसमें अगर कैदी अपने पास सुई तक रखते है तो वह भी पकड़े जायेंगे. वार्ड के अंदर कैदी किसी प्रकार के हरकत करते हैं तो उन्हें भी रोकने के लिये पल भर में सभी सुरक्षा कर्मी मौजूद हो जायेगे. इसके साथ ही केंद्रीय जेल अधीक्षक को भी पल भर में जेल में हुई हरकत की जानकारी मिल जायेगी. जेलों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिये करीब 32 करोड़ की लागत से सूबे के सभी जेलों में सुरक्षा की व्यवस्था बढ़ायी जा रही है. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में 50 सीसीटीवी कैमरा, हैंड मेटल डिटेक्टर और डोर फ्रम मेटल डिटेक्टर लगाये जा रहे हैं. इसके साथ ही कुख्यात कैदियों व नक्सलियों को कोर्ट नहीं भेज व जेल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग करायी जायेगी.
अगले माह से कारा की सुरक्षा चाक चौबंद
जेल के अंदर जो सुरक्षाकर्मी होगें उनके हाथों में वॉकी टॉकी होंगे. केंद्रीय कारा में 30 वॉकी टॉकी सुरक्षाकर्मी को उपलब्ध करा दिये गये है. अब तक पटना की बेऊर और भागलपुर केंद्रीय जेल में ये सुविधाएं कुछ हद तक बहाल की जा सकी हैं. फुलवारीशरीफ और दानापुर जेल में भी सुविधाएं बहाल करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है. गृह (कारा) विभाग ने बेल्ट्रॉन को जेल आधुनिकीकरण योजना को जल्द पूरा करने को कहा है. इसके साथ ही मुलाकातियों की पुख्ता जांच के लिए डोर फ्रम मैटल डिटेक्टर की भी व्यवस्था की जा रही है. जेल और कोर्ट के रास्ते में होने वाले हादसे को रोकने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग की भी चरणबद्ध रूप से हर जेल में व्यवस्था बेल्ट्रॉन को ही करनी है. जेलों में सुविधाएं बहाल करने के लिए स्पैंको और ट्यूलिप एजेंसी का चयन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें