मुजफ्फरपुर : हत्या के छह दिन बीत जाने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सूरज कुमार के परिजन शनिवार को डीएम के समक्ष गुहार लगाने पहुंचे. इस दौरान सूरज के पिता नागेंद्र प्रसाद ने एक ज्ञापन भी सौंपा. उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल को दिनदहाड़े अपराधियों ने न्यायालय परिसर में पेशी के दौरान सूरज कुमार को गोली मार हत्या कर दी. लेकिन पुलिस अभी तक हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
पीड़ित परिवार के द्वारा जो लिखित प्रतिवेदन दिया है. उसकी प्राथमिकी अब तक दर्ज नहीं हो सकी है. इसके साथ ही घटनास्थल पर जो प्रत्यक्षदर्शी थे, उनका भी बयान नहीं लिया गया है. उन्होंने डीएम से गुहार लगायी कि पीड़ित परिवार के घर को भी आग लग दिया गया था. जिसके बाद नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जांच के दौरान नगर डीएसपी ने जांच को सही पाया, लेकिन इसके बाद भी संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.