35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 जनवरी से पूर्व पं नेहरू स्टेडियम की होगी मरम्मत

मुजफ्फरपुर: गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर शुक्रवार को डीएम अनुपम कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने ध्वजा रोहण समारोह, झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया. वहीं, कार्यक्रम स्थल सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम की साफ-सफाई व मरम्मत करने का निर्देश भवन […]

मुजफ्फरपुर: गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर शुक्रवार को डीएम अनुपम कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने ध्वजा रोहण समारोह, झांकी, सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया.

वहीं, कार्यक्रम स्थल सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम की साफ-सफाई व मरम्मत करने का निर्देश भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दिया गया. डीइओ को राष्ट्रीय गायन एवं प्रभात फेरी के लिए बच्चों का चयन की जिम्मेवारी दी गयी.

झांकी व अन्य कार्य के लिए वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश परिवहन पदाधिकारी को दिया गया. 26 जनवरी की संध्या में जुब्बा सहनी ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक होगा. इस अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा. मौके पर एसवएसपी सौरभ कुमार, डीडीसी विश्वनाथ चौधरी अपर समाहर्ता धनजंय ठाकुर,एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

नये रंग में दिखेगा परेड
गणतंत्र दिवस पर इस बार परेड में नवीनता दिखेगी. मार्च फास्ट में एससी व एसटी के छात्र-छात्राओं को शामिल किया जायेगा. आटीपीएस व आपदा प्रबंधन की ओर से झांकी निकाली जायेगी. मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने एवं महादलित गांव में झंडा फहराने का भी निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें