35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिप अध्यक्ष व संजय समर्थक भिड़े

मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र का डुमरी गांव बुधवार की शाम रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. यहां काफी देर तक हंगामा, रोड़ेबाजी व फायरिंग होती रही, लेकिन बिगड़ते हालात को संभालनेवाला कोई नहीं था. मामला जिप अध्यक्ष चंदा देवी, मुखिया केदार गुप्ता व संजय पासवान के परिजनों की वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ा है. इसी को […]

मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र का डुमरी गांव बुधवार की शाम रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. यहां काफी देर तक हंगामा, रोड़ेबाजी व फायरिंग होती रही, लेकिन बिगड़ते हालात को संभालनेवाला कोई नहीं था. मामला जिप अध्यक्ष चंदा देवी, मुखिया केदार गुप्ता व संजय पासवान के परिजनों की वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ा है. इसी को लेकर दोनों पक्षों के समर्थकों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया. इस दौरान रोड़ेबाजी व फायरिंग की गयी. पहले संजय पासवान के घर पर पथराव हुआ. इसके बाद पासवान समर्थकों ने जिप अध्यक्ष के घर पर रोड़ेबाजी की. इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये. घायलों में जिप अध्यक्ष के पति संजय कुमार गुप्ता भी शामिल हैं. इस वजह से इलाके में तनाव फैल गया. मामले को संभालने के लिए सदर पुलिस के साथ लाइन से भी जवानों को तैनात किया गया है.

जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम डुमरी चौक पर मुखिया केदार गुप्ता के पुत्र राजा (शराब व्यवसायी) किसी बात को लेकर र्दुव्‍यवहार कर रहे थे. इसी वजह से संजय पासवान के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी. राजा के पिता केदार गुप्ता मंगलवार को देवघर गये हुये थे. बुधवार को जब केदार वापस लौटे तो उन्हें पूरे मामले की जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने इसके बारे में संजय पासवान से जानकारी लेनी चाही, लेकिन इस दौरान दोनों के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष से देखते ही देखते रोड़ेबाजी शुरु हो गई. दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. डुमरी गांव रणभूमि में तब्दील हो गया.

दोनों ओर से दस राउंड गोलियां भी चली. हालांकि गोलीबारी से कोई जख्मी नहीं हुआ. घटना की जानकारी मिलने पर सदर सहित अन्य थानों की पुलिस बल पहुंची, तब जाकर मामला शांत हो पाया. संजय पासवान ने बताया कि डुमरी चौक पर मुखिया पुत्र जानबूझकर र्दुव्‍यवहार कर रहा था. विरोध करने पर मारपीट गोली मार देने की धमकी दी. इसी को लेकर ग्रामीणों ने मुखिया पुत्र की पिटाई कर दी थी. घटना से आक्रोशित जिप अध्यक्ष व मुखिया समर्थकों ने ईट व पत्थर से हमला बोल दिया. घर की महिलाओं के साथ बदसलूकी की गयी. संजय पासवान उर्फ मोती पासवान ने केदार गुप्ता, संजय गुप्ता, मुरली गुप्ता, मनोज गुप्ता, उमेश गुप्ता पर जाति सूचक संबोधन के अलावा घर पर हमला करने, महिलाओं के साथ बदसलूकी व गोलियां चलाने का आरोप लगाया.

जिप अध्यक्ष पति संजय व मुखिया केदार गुप्ता ने बताया भू माफियाओं का विरोध करने की वजह से घर पर हमला बोला गया है. डुमरी चौक पर शराब की दुकान है. संजय पासवान के समर्थकों ने मंगलवार की शाम राजा के साथ लूटपाट व मारपीट की. उसके बाद दर्जनों की संख्या में घर पर पहुंचकर गाली-गलौज शुरू कर दी. देवघर से वापस लौटने के बार संजय पासवान से पूछताछ करने पहुंचे तो उनके समर्थकों ने हमला बोल दिया. मुखिया ने मोती पासवान, दिलीप पासवान, सुशील पासवान, मुकेश पासवान, राजेश पासवान, राजेश पासवान, पलटन पासवान आदि पर हमला पर गोली चलाने का आरोप लगाया. घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है. एहतिहात के तौर पर पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से सदर थाने में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.

बताया जाता है, जिन हथियारों से फायरिंग की गयी है. वह अवैध हथियार थे, जो दोनों पक्षों के लोगों के पास थे. आखिर अवैध हथियार इन लोगों के पास कैसे और कहां से आये? ये जांच का विषय है. पुलिस इस मामले में केवल इतना कह रही है. उसे मौके से गोली चलने के साक्ष्य नहीं मिले हैं. एक भी खोखा बरामद नहीं हुआ है, लेकिन क्या पुलिस के इतना भर कहने से ये मामला हल हो जायेगा. स्थानीय लोगों का कहना है, दोनों पक्षों के लोगों की गहनता से जांच होनी चाहिए और उन लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जानी चाहिए, जिन्होंने अवैध हथियारों से फायरिंग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें