मुजफ्फरपुर: फेसबुक फ्रेंड ने अपनी दोस्त के चेहरे पर खौलता पानी फेंक दिया, जिससे उसका फेस (चेहरा) बिगड़ गया. मामला मुजफ्फरपुर के गन्नीपुर मोहल्ले का है. आरोपित युवक समस्तीपुर का रहनेवाला है. वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. इधर, घायल छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में छात्र के पिता की ओर से काजी मोहम्मदपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. इसमें युवक का नाम युधिष्ठिर बताया गया है. युवक की गिरफ्तारी के लिए नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार ने विशेष टीम का गठन किया है.
जानकारी के अनुसार, 13 साल की रोमा (काल्पनिक नाम) शहर की एक प्रतिष्ठित स्कूल के आठवीं की छात्र है. उसके पिता उसी स्कूल में 12वीं क्लास में अंगरेजी विषय पढ़ाते हैं. वह गन्नीपुर मोहल्ले में अपने मां व पिता के साथ रहती है. उसने बताया कि एक साल पूर्व उसका फेसबुक पर समस्तीपुर के रहनेवाले युधिष्ठर यादव से दोस्ती हुई थी. वह उसके बड़े भाई का दोस्त भी है. 12वीं पास युधिष्ठर का रोमा के घर आना-जाना भी था.
रोमा का कहना था, 20 से 25 दिनों से वह उससे अनाप-शनाप बातें किया करता था, इसलिए उसने लगभग दो सप्ताह पहले उसे फेसबुक से अनफ्रेंड कर दिया था. इससे युधिष्ठिर नाराज हो गया. नये साल के पहले दिन बुधवार को वह सुबह रोमा के घर आया था, तब घर में रोमा के पिता मौजूद थे. उन्होंने युधिष्ठिर को वापस भेज दिया. इसके बाद वह दोपहर बाद 3.30 बजे के आसपास वह फिर से घर आया.
घर में घुसते ही उसने रोमा व उसकी मां को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद किचन में गया. वहां उसने पानी खौलाया. कमरा खोल कर उसने रोमा के चेहरे को निशाना बना कर खौलता पानी फेक दिया. इससे रोमा का के चेहरे का एक भाग व गरदन झुलस गयी. पानी फेंकने के बाद युधिष्ठिर मौके से फरार हो गया. चेहरे पर खौलता पानी पड़ने से रोमा व उसकी मां जोर-जोर से चिल्लाने लगी. पड़ोस में गये रोमा के पिता ने आवाज सुनी तो वह घर पहुंचे, लेकिन तब तक युधिष्ठिर फरार
हो गया था. वो रोमा को पहले पास के मेडिकल हाल में ले गये, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन जलन कम नहीं हुई. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताते हुए उपचार किया. देर शाम रोमा के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पिता का कहना था कि युधिष्ठिर यादव उनसे अंगरेजी की ट्यूशन भी पढ़ने आता था. वह मिठनपुरा थाना क्षेत्र के क्लब रोड पेट्रोल पंप के पास गायत्री हॉस्टल में रहता है. उन्होंने पुलिस को उसका व उसके परिजनों का मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया है. इधर, सूचना मिलते ही नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार थाने पर पहुंच कर रोमा व उसके पिता से पूछताछ की. उन्होंने दारोगा विकास कुमार सिंह व उपेंद्र कुमार की विशेष टीम गठित कर युधिष्ठिर की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है. टीम ने युधिष्ठिर को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज : युधिष्ठिर यादव के खिलाफ पुलिस ने जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया है. धारा 307,354(बी),342 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने उसके फेसबुक एकाउंट को भी खंगाला है. युधिष्ठिर का फोटो पुलिस के हाथ लगा है. वह सफेद रंग के ट्रैक सूट में हाथ में शराब की बोतल लिये खड़ा है. पुलिस का कहना है कि वह अक्सर पीड़ित के घर आता जाता था.