मुजफ्फरपुर: नये साल में शहरवासियों को एक साथ कई तोहफे मिलेंगे. इसकी तैयारी में नगर निगम प्रशासन जुट गया है. खासतौर पर पिकनिक स्पॉट को लेकर विशेष तैयारी चल रही है, जिसकी शहर को काफी जरूरत है. पहले चरण में ब्रह्नापुरा झील के सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके अलावा शहर के अंदर पोखरों को चयनित कर उन्हें पिकनिक स्पॉट का रूप दिया जायेगा. ब्रह्नापुरा झील में नौका बिहार से लेकर फ्लाइटिंग रेस्टोरेंट की व्यवस्था होगी.
नगर आयुक्त सीता चौधरी ने बताया, नगर विकास व आवास विभाग को शहर के झील व पोखरों के सौंदर्यीकरण को लेकर प्रस्ताव भेजा जायेगा. उससे पहले नगर निगम के आर्किटेक्ट से सौंदर्यीकरण के लिए डीपीआर तैयार किया जायेगा. कहां कितना खर्च आयेगा, इसका पूरा ब्योरा सरकार को दिया जायेगा. नगर निगम बोर्ड से भी स्वीकृति ली जायेगी. मेयर वर्षा सिंह ने बताया, पूर्व की बैठकों में इस तरह के प्रस्ताव आये थे. नये साल में सौंदर्यीकरण के लिए खास योजनाएं तैयार की जायेंगी. राशि आवंटन के लिए सरकार को लिखा जायेगा.
पहले से नहीं है घूमने की जगह
छुट्टियों के समय बच्चों को घूमने के लिए शहर से बाहर जाना पड़ता है. शहर में पहले से न कोई पिकनिक स्पॉट है, न ही घूमने की कोई जगह. एकमात्र जुब्बा सहनी पार्क है. जिसकी साज-सज्जा का काम भी हर साल नये वर्ष से पूर्व कराया जाता है. बाकी दिनों में पार्क की स्थिति जजर्र रहती है. कंपनी बाग स्थित सिटी पार्क व इंदिरा प्रियदर्शनी पार्क दो सालों से निर्माणाधीन हैं.
तीन पोखरिया की भी बदलेगी सूरत
पहले से तय ब्रह्नापुरा पोखर के सौंदर्यीकरण की कवायद तेज हो गयी है. नगर निगम प्रशासन की ओर से ब्रह्नापुरा पोखर की घेराबंदी की काम किया जायेगा. पोखर के सौंदर्यीकरण को लेकर निगम कोष में पहले से 25 लाख की राशि पड़ी है. नगर आयुक्त ने बताया कि इसके अलावा तीन पोखरिया के सौंदर्यीकरण पर विचार किया जा रहा है.