मुजफ्फरपुर: एमआइटी कॉलेज में अधिकांश हॉस्टलों की हालत काफी जजर्र है. अब जल्द ही इसका जीर्णोद्धार किया जायेगा. जीर्णोद्धार के कार्य की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग निभायेगी.इस संबंध में प्राचार्य डॉ कुमार सुरेंद्र ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर सूचना भी दे दी है. जीर्णोद्धार का कार्य अगले साल मार्च तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है.
फिलहाल, एमआइटी कॉलेज के हॉस्टल नंबर दो, तीन व चार के भवनों की हालत काफी जजर्र है. इसके अलावा कल्याण छात्रवास व गल्र्स हॉस्टल में बाथरूम की हालत बेहद खराब है. इससे यहां रह रहे छात्र-छात्रओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शनिवार को कॉलेज प्रबंधन की मांग पर भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता ई श्रीनिवासन व एसडीओ ने सभी हॉस्टलों का निरीक्षण किया. उनके साथ प्राचार्य डॉ कुमार सुरेंद्र व प्रो बीके आर्या भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान प्राचार्य ने हॉस्टल नंबर एक में लंबे समय से लंबित तीसरे तल्ले के निर्माण का मामला उठाया. इसके निर्माण से करीब एक सौ अतिरिक्त छात्रों को हॉस्टल में रहने की सुविधा मिल सकेगी. निरीक्षण के बाद प्राचार्य कक्ष में कॉलेज प्रबंधन व भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक भी हुई. जिलाधिकारी को भेजे गये पत्र के साथ इस बैठक की प्रोसिडिंग भी भेजी गयी है.