28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा मेडिकल कॉलेज पर फर्जीवाड़े की प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा पुलिस ने आदर्श इंडिया टेक्निकल एंड पारा मेडिकल कॉलेज के निदेशक पंकज कुमार और पैनल कंट्रोलर वीनू झा के खिलाफ फर्जीवाड़े की प्राथमिकी दर्ज की है. इमामगंज के मो. सरफराज अली ने न्यायालय में परिवाद दायर किया था. न्यायालय के आदेश पर मिठनपुरा पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. […]

मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा पुलिस ने आदर्श इंडिया टेक्निकल एंड पारा मेडिकल कॉलेज के निदेशक पंकज कुमार और पैनल कंट्रोलर वीनू झा के खिलाफ फर्जीवाड़े की प्राथमिकी दर्ज की है. इमामगंज के मो. सरफराज अली ने न्यायालय में परिवाद दायर किया था. न्यायालय के आदेश पर मिठनपुरा पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.

परिवाद में कहा गया कि बेरोजगार युवक व युवतियां को अपने जाल में फंसाकर नामांकन कराते हैं. नामांकन के समय छात्रों से 50 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये लिये जा रहे है. जबकि इस संस्थान की मान्यता नहीं है. प्राथमिकी में कहा गया कि सीएम जे यूनिवर्सिटी मेघालय से मान्यता की बात कही जा रही है. उच्चतम न्यायालय ने उसे अवैध करार दिया है. निदेशक से शिकायत के बावजूद बीमा भारती को पैसा नहीं दिया गया. निदेशक पर फर्जी प्रमाण पत्र देने का आरोप लगाया . काफी मशक्कत के बाद बीमा भारती पैसा देने को तैयार हो गए। एक लाख रुपये का दो चेक दिया, जो बैंक ऑफ इंडिया था. बैंक में चेक जमा किया गया.लेकिन निकासी नहीं हो सकी.

क्योंकि निदेशक के खाते में पैसा नहीं था. तंग हारकर न्यायालय में परिवाद दायर किया. मिठनपुरा थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। क्योंकि मामला बेरोजगार युवक के ठगने का है. आदर्श इंडिया टेक्निकल एंड पारा मेडिकल कॉलेज के निदेशक ने बताया कि यह संस्थान मान्यता प्राप्त है. मो. सरफराज को पैसा वापस किया गया, जिसका प्रमाण है. उसके द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें