30 मार्च को समिति की ओर से एसएसपी को आवेदन दिया गया तो दो दिन के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया. लेकिन इधर अपराधियों ने फिर दो अप्रैल को दामुचक से एक बच्चे के अपहरण की कोशिश की लेकिन असफल रहे. इसको लेकर मुहल्लावासियों ने निर्णय लिया कि अब समिति के लोग इलाके में चेहरा ढक कर हाइस्पीड बाइक चलाने वाले संदिग्ध पर निगाह रखेंगे और इसकी सूचना पुलिस को देंगे. वहीं बढ़ते संगठित अपराध के विरूद्ध दस अप्रैल को वार्ड 27, 28, 29 के प्रबुद्ध सामाजिक कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों की बैठक करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में प्रो रघुवंश प्रसाद सिंह, जर्नादन प्रसाद, मुन्ना, प्रभात कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, कामता प्रसाद, अवधेश ओझा, शैलेंद्र कुमार, संतोष कुमार, लाल बाबू, राज कुमार, विनोद मिश्र, राजेश कुमार ने अपने विचार रखे. बैठक की अध्यक्षता प्रो रघुवंश प्रसाद सिंह व संचालन संजीत किशोर ने किया.