35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्याग व सादगी की प्रतिमूर्ति थे मालवीय

मुजफ्फरपुर: पंडित मदन मोहन मालवीय गरीबों के उत्थान के लिए आजीवन प्रयास करते रहे. इनके कार्य से महात्मा गांधी भी प्रभावित थे. मालवीय उन महान सपूतों में से एक हैं, जिन्होंने आधुनिक भारत की नींव डाली थी. आज के समय में उनका जीवन काफी प्रासंगिक है. वह त्याग व सादगी की प्रतिमूर्ति थे. यह बातें […]

मुजफ्फरपुर: पंडित मदन मोहन मालवीय गरीबों के उत्थान के लिए आजीवन प्रयास करते रहे. इनके कार्य से महात्मा गांधी भी प्रभावित थे. मालवीय उन महान सपूतों में से एक हैं, जिन्होंने आधुनिक भारत की नींव डाली थी. आज के समय में उनका जीवन काफी प्रासंगिक है. वह त्याग व सादगी की प्रतिमूर्ति थे. यह बातें नागरिक मोरचा शहीद खुदीराम बोस स्मारक समिति की ओर से पंडित मदन मोहन मालवीय एवं मोहन लाल गुप्ता की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कही गयी. मोरचा के संस्थापक महासचिव मोहन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि मालवीय ने कभी भी अपनी परेशानियों का किसी को एहसास नहीं होने दिया. इसी प्रकार मोहन लाल गुप्ता भी मुजफ्फरपुर की धरती से जुड़े रहे थे.

ये बिहार सरकार में मंत्री रहे, लेकिन आज उनका परिवार को कोई नहीं जानता है. उनकी ईमानदार छवि के कारण इनका पुत्र आज अखबार बेच कर अपनी जीविका चलाता है. अंत में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी के जन्मदिन पर मोरचा की ओर से शुभकामना दी गई. मौके पर प्रमेश्वरी देवी, महेंद्र श्रीवास्तव, डॉ सीपी शाही, जगदीश शर्मा,सत्येंद्र कुमार सत्यन, मीना झा, मुन्नी चौधरी, डिंपल सिंह, आशा सिन्हा, रामवृक्ष रामचकपुरी, विनोद कुमार, शिवजी सहनी, संत विजय अयोध्या दास, विनय कुमार मिश्र, अंजनी कुमार पाठक, आलोक कुशवाहा, लाल बहादुर मदेशिया, बलराम पासवान, रमेश कुमार मिश्र, एसए आजाद, चिराग पोद्दार, अजय कुमार आदि ने अपने विचार रखे.

नवयुवक समिति ट्रस्ट सरैयागंज के सभागार में पंडित मदन मोहन मालवीय की 152वीं जयंती मनायी गयी. मालवीय सेवा संस्थान सह ब्राह्नाण महासभा के तत्वावधान में डॉ मणि लाल पांडेय व सुमनकांत झा की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ शिवदास पांडेय ने किया. श्री पांडेय ने कहा कि हिंदू कोई सांप्रदायिकता का सूचक नहीं, बल्कि भारत की संस्कृति का सूचक है. विष्णुकांत झा ने कहा कि वे विदेशी शिक्षा नीति को समाप्त करने का काम किये थे. मुख्य अतिथि आशुतोष झा ने कहा कि उनके आदशरे पर चलना चाहिए. मौके पर एसआर झा, डीएन उपाध्याय, डॉ विजय कुमार, डॉ वीएन तिवारी, एनएन ओझा, पंडित केपी त्रिपाठी, एम तिवारी, आरवी अभिमन्यू, ए कुमार आदि उपस्थित थे.

सीता सेवा संस्था की ओर से बुधवार को नाजिरपुर कार्यालय में देश के महान सपूतों का जन्म दिवस मनाया गया. यहां महान सपूत महामना मदन मोहन मालवीय, मैथिली व हिंदी भाषा के साहित्यकार व समाजसेवी डॉ गुणोश्वर मिश्र को श्रद्घांजलि दी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ प्रवीण कुमार मिश्र ने की. कहा, वाजपेयी के जीवन दर्शन हमारे प्रेरणा का स्नेत है. डॉ मालवीय व डॉ मिश्र के बारे में वक्ताओं ने कहा कि इनका जीवन सादगी भरा था. डॉ रतन कुमार झा, डॉ इन्द्रनाथ झा, अशोक कुमार झा, उमा चौधरी, राजन सिंह प्रो आरएन मिश्र ने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें