मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि में स्नातक पार्ट वन के 95 हजार छात्र-छात्राओं का अंक पत्र को लेकर जारी इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. विवि प्रशासन इसके लिए एजेंसी पर निर्भर रहने के बजाये खुद से अंक पत्र तैयार करेगा.
इसके लिए एजेंसी की ओर से उपलब्ध कराये गये परीक्षाफल के सीडी व टीआर को आधार बनाया जायेगा. अंक पत्र बनाने से पूर्व सीडी व टीआर में दर्ज छात्रों के अंकों का मिलान किया जायेगा. इसके लिए अलग से यह निर्णय शनिवार को विवि परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया गया.
कुलपति डॉ रवि वर्मा व प्रतिकुलपति डॉ राजेंद्र मिश्र ने शुक्रवार को राज्यपाल से मिलने पटना गये थे. बताया जाता है कि वहां अधिकारियों को स्व विवेक से निर्णय लेने का निर्देश मिला. वहां से लौटने के बाद शनिवार को आनन-फानन में परीक्षा बोर्ड की बैठक बुलायी गयी. बैठक में सदस्यों को कॉपी खरीद से लेकर भुगतान को लेकर जारी विवाद की विस्तृत जानकारी दी गयी.
टीआर से पेंडिंग रिजल्ट में सुधार
परीक्षा बोर्ड ने स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरने का इंतजार कर रहे स्नातक पार्ट वन के प्रमोटी छात्रों को भी राहत दी. अंक पत्र के बिना फिलहाल इन छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रहना पड़ रहा है. बोर्ड ने निर्णय लिया कि इसके लिए सभी कॉलेजों को एजेंसी की ओर से उपलब्ध कराये गये टीआर की छायाप्रति उपलब्ध कराया जायेगा.
कॉलेज प्रशासन उसी के आधार पर छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति देगा. बैठक में कुलपति डॉ रवि वर्मा के अलावा प्रति कुलपति डॉ राजेंद्र मिश्र, कुलसचिव डॉ एपी मिश्र, कुलानुशासक डॉ एके श्रीवास्तव, परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह व विभिन्न संकायों के डीन मौजूद थे.