मुजफ्फरपुर : विश्वकर्मा विकास मंच की ओर से रविवार को विश्वकर्मा सम्मेलन का आयोजन लोहिया महाविद्यालय में आयोजित किया गया. अध्यक्षता रामभरोसे शर्मा ने की. बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश सचिव मिथिलेश शर्मा मधुकर ने कहा कि विश्वकर्मा समाज की भूमिका देश की आजादी से लेकर नवनिर्माण में अहम रही है. शिक्षित और संगठित होकर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने पर उन्होंने बल दिया.
कहा शिक्षा से ही विकास संभव है. आम आदमी पार्टी के नेता डॉ हेम नारायण विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज राजनीति में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले. कार्यक्रम में ललन ठाकुर, डॉ सत्य नारायण शर्मा, राम बालक शर्मा, राजाराम ठाकुर, इंद्रदेव ठाकुर, महेश शर्मा, संजय शर्मा, राजा बाबू, कमलदेव ठाकुर आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन डॉ पीएन शर्मा ने किया. अतिथियों का स्वागत आयोजक अभय शर्मा अभिषेक ने किया