इससे ऑफिस में कोर बैंकिंग सिस्टम होने के बाद भी पब्लिक को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित चैंबर ऑफ कॉमर्स से जुड़े व्यवसायी ही है. हालांकि, चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ-साथ उक्त ऑफिस में प्रतिनियुक्त कर्मी एक-दो बार नहीं अब तक कई पत्र अपने वरीय अधिकारी को बिजली बिल जमा करने को लेकर लिख चुके हैं, लेकिन पोस्ट ऑफिस के पदाधिकारी इसमें रुचि नहीं ले रहे हैं.
Advertisement
चेंबर के पोस्ट ऑफिस में चार साल से बिजली नहीं
मुजफ्फरपुर: बैंकिंग का सबसे बड़ा नेटवर्क माने जाने वाले डाक विभाग की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चैंबर ऑफ कॉमर्स स्थित डाक विभाग के ऑफिस में चार सालों से बिजली नहीं है. इसमें लापरवाही बिजली विभाग की नहीं बल्कि डाक विभाग ही बिजली का बकाया बिल को जमा करने में […]
मुजफ्फरपुर: बैंकिंग का सबसे बड़ा नेटवर्क माने जाने वाले डाक विभाग की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चैंबर ऑफ कॉमर्स स्थित डाक विभाग के ऑफिस में चार सालों से बिजली नहीं है. इसमें लापरवाही बिजली विभाग की नहीं बल्कि डाक विभाग ही बिजली का बकाया बिल को जमा करने में रुचि नहीं दिखा रहा है.
11 जनवरी को जमा करना था प्रथम किस्त. कनेक्शन काटे जाने के बाद चैंबर ऑफ कॉमर्स डाक ऑफिस में कार्यरत कर्मचारी पहल कर एस्सेल से बकाया राशि को किस्त में तोड़ कर जमा कराने के लिए तिथि निर्धारित कराया, लेकिन तिथि समाप्त होने जाने के बाद अब तक एक भी किस्त का राशि नहीं जमा किया गया है. जबकि, बिजली विभाग के मुताबिक दो किस्त की तिथि समाप्त हो गयी है. पहला किस्त 11 जनवरी व दूसरा 11 फरवरी को था. तीसरा और चौथा किस्त 11 मार्च व अप्रैल को है.
बिजली विभाग के साथ बकाया राशि को लेकर समझौता चल रहा है. हालांकि, अब तक कुछ नहीं हुआ है. इसलिए राशि नहीं जमा हो सका है. जल्द ही राशि जमा कर कनेक्शन कराया जायेगा.
प्रवीण कुमार, अवर डाक अधीक्षक मुजफ्फरपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement