27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर सामाजिक आंदोलनों की मजबूत कड़ी

मुजफ्फरपुर : सोशल रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से विवि के सीनेट हॉल में शनिवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका विषय सामाजिक संस्थाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका था. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर विधायक सुरेश शर्मा ने की. बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री अशोक भगत व पूर्व मानव संसाधन राज्य मंत्री डॉ संजय […]

मुजफ्फरपुर : सोशल रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से विवि के सीनेट हॉल में शनिवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका विषय सामाजिक संस्थाओं की राष्ट्र निर्माण में भूमिका था. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर विधायक सुरेश शर्मा ने की. बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री अशोक भगत व पूर्व मानव संसाधन राज्य मंत्री डॉ संजय पासवान ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की.
पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि जब मैं गावों में दलित, आदिवासी व गरीबों के बीच जाता हूं, उनके हित में काम करता हूं, तो पता चलता है कि ग्रामीण समाज सुख व दुख दोनों में एक-दूसरे के प्रति संवेदनशील रहते हैं, जो शहरों में नहीं होता है. कहा कि मुजफ्फरपुर कई सामाजिक आंदोलनों की मजबूत कड़ी है.
यह फाउंडेशन दलितों, पिछड़ों व गरीबों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. मैं इससे जुड़ा रहूंगा. पूर्व मानव संसाधन राज्य मंत्री डॉ संजय पासवान ने कहा कि यह संस्था हमारे सामाजिक ताना-बाना की कड़ी को मजबूत बनाएगा और इस क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेगा. कहा कि सामाजिक कार्याें से ही राजनीतिक शक्ति प्राप्त कर स्थायी होगा. डाॅ संगीता कुमारी ने कहा कि इस क्षेत्र के विकास हेतु खादी व ग्रामीण उद्याेगों को बढ़ावा देने के लिए संस्था ने काफी कारगार प्रयास किया है.
विधायक सुरेश शर्मा ने कहा कि सामाजिक सत्ता मजबूत हो और विकास की नीति ग्रामीण क्षेत्रों सहित सभी जगह मजबूती से आगे बढ़े. संगोष्ठी में सिंडिकेट के सदस्य डॉ हरेंद्र कुमार, प्रो अरुण कुमार सिंह, प्रो विकास नारायण उपाध्याय, सुरेंद्र कुमार, मनीष कुमार शर्मा, नीरज कुमार, मनोरंजन कुमार, अभय, रजनीश आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें