27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरस्कार: पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में आइजी ने दिया अवार्ड, आमजन से मधुर संबंध बनायें

मुजफ्फरपुर : बैरिया पुलिस लाइन में आयोजित वार्षिक पुलिस समारोह में पांच जिलों के 37 पुलिसकर्मियों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए जोनल आइजी पारसनाथ ने पुरस्कृत किया. पुरस्कृत होनेवाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद राशि प्रदान की गयी. वार्षिक पुरस्कार समारोह में मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, सारण व गोपालगंज के कुल 37 पुलिसकर्मी उत्कृष्ठ […]

मुजफ्फरपुर : बैरिया पुलिस लाइन में आयोजित वार्षिक पुलिस समारोह में पांच जिलों के 37 पुलिसकर्मियों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए जोनल आइजी पारसनाथ ने पुरस्कृत किया. पुरस्कृत होनेवाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद राशि प्रदान की गयी. वार्षिक पुरस्कार समारोह में मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, सारण व गोपालगंज के कुल 37 पुलिसकर्मी उत्कृष्ठ व सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किये गये.

इनमें दो पुलिस निरीक्षक, 19 पुलिस अवर निरीक्षक, एक सहायक अवर निरीक्षक व 15 सिपाही शामिल हैं. सम्मानित होनेवाले सभी पुलिसकर्मियों को जोनल आइजी पारसनाथ ने एक हजार से लेकर 2500 रुपये तक नगद राशि व प्रशस्ति पत्र दिया. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित पुलिसकर्मियों को आमजनों से बेहतर व मधुर संबंध बनाने का नसीहत दिया. साथ ही जो पुलिसकर्मी इस वर्ष पुरस्कार से वंचित रह गये हैं, उन्हें हिम्मत न हारते हुए बेहतर कार्य करने को कहा.

इन जिलों के पुलिसकर्मियों को भी किया गया सम्मानित
वैशाली जिले के एसआई विक्रम आचार्य, सिपाही जितेंद्र कुमार, महिला सिपाही माधुरी कुमारी, मुन्ना कुमार व संजय कुमार, सारण जिले के इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, एसआई ओमप्रकाश, राणा प्रसाद, जयनारायण राम, रधुनाथ प्रसाद, अमरजीत कुमार, एएसआई रामकुमार सिंह, सिपाही भानु प्रताप द्विवेदी, अंजनी कुमार, गोपालगंज जिला के एसआई रामसेवक राउत, नवीन कुमार, अमित कुमार, सिपाही अनिरुद्ध कुमार, उत्तिम कुमार पासवान, सीतामढ़ी जिला के एसआई जितेंद्र कुमार, रतन कुमार यादव, सिपाही आलोक कुमार, रवि कुमार, रवि कुमार रंजन, महिला सिपाही कुंती देवी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया है. पुरस्कृत होनेवाले पुलिस निरीक्षक को 2500 रुपये, पुलिस अवर निरीक्षक को 2000 रुपये, सहायक अवर निरीक्षक को 1500 रुपये व सिपाही को 1000 रुपये नगद राशि दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें