Advertisement
दरजी का काम करनेवाला नन्हे क्यों गया था जंकशन?
मुजफ्फरपुर. 16 साल की किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी मो नन्हे दरजी का काम करता है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर वो स्टेशन क्यों गया था? क्या कहीं वो जानेवाला था या फिर वो दरजी के काम के साथ कोई और काम भी करता है? इसको लेकर भी पुलिस छानबीन कर रही है, […]
मुजफ्फरपुर. 16 साल की किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी मो नन्हे दरजी का काम करता है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर वो स्टेशन क्यों गया था? क्या कहीं वो जानेवाला था या फिर वो दरजी के काम के साथ कोई और काम भी करता है? इसको लेकर भी पुलिस छानबीन कर रही है, क्योंकि जिस तरह से उसने स्टैंड में मोटरसाइकिल खड़ी की थी और प्लेटफार्म पर घूम रहा था. उससे लगता है कि स्टेशन उसका आना-जाना था? इसको लेकर भी पुलिस छानबीन कर रही है.
कौन थी वो महिलाएं?. किशोरी को लेकर वो जिस घर में गया था, वहां कौन सी महिलाएं थीं? अगर रेड लाइट एरिया से मामला जुड़ा है, तो ये और भी गंभीर हो जाता है, क्योंकि इससे सीधे तौर पर नन्हे को तार इस इलाके से जुड़ जायेंगे, जबकि उसके बारे में कहा जा रहा है कि वो रामबाग का रहनेवाला है. ऐसे में वो किसी बड़े गैंग से भी जुड़ा हो सकता है. वो किशोरी को किस ट्रेन से और कहां ले जाना चाहता था. इसकी भी छानबीन हो रही है? क्योंकि जिस समय वो उसे लेकर जंकशन पहुंचा था, तब कोलकाता जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं थी.
क्यों रुका था जंकशन पर?. सवाल ये भी उठ रहा है कि आखिर मो नन्हे किशोरी को ट्रेन पर बैठाने के बाद जंकशन पर क्यों रुका था? कहीं वो उसे लेकर और किसी स्थान पर जानेवाला तो नहीं था? क्योंकि अगर उसे अपराधबोध होता, तो वो उसे छोड़ कर अपने घर चला जाता. पुलिस इस एंगिल पर भी मामले की जांच कर रही है, जिसके बारे में मो नन्हे से पूछताछ के बाद ही खुलासा हो सकता है.
खड़ी बोली में कर रही है बात
पीडि़ता का कहना है कि वो सीवान में दादा-दादी के पास रहती थी, लेकिन वो वहां की स्थानीय भाषा में बात नहीं करती है, बल्कि खड़ी बोली में बात कर रही थी. दिन में जब उससे पुलिस अधिकारियों ने बात की, तो वह अपने परिजनों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकी.
किशोरी का भाई ट्रांसपोर्ट कंपनी में लेबर?
पीडि़ता कोलकाता में अपने परिवार के
बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रही है. उसका कहना है कि उसके भाई ट्रक में सामान चढ़ाने का काम करते हैं. वो कोलकाता में स्टेशन से उतर कर वहीं जाती है. दो-तीन बार अकेले सिवान से कोलकाता आ-जा चुकी है, लेकिन मोहल्ले का नाम व भाई का मोबाइल नंबर नहीं बता पा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement