मुजफ्फरपुर: जेएनयू के छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी व विरोध करने वाले पर किये गये हमले को लेकर शनिवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों, प्रबुद्धजनों, साहित्यकारों, संस्कृतिकर्मियों व शिक्षाविदों ने नागरिक मार्च निकाला.
मार्च में शामिल लोगों ने इस घटना को केंद्र के मोदी सरकार व आरएसएस की साजिश बताया. केंद्र सरकार शिक्षण संस्थानों की स्वाययता से छेड़छाड़ न करे व देशभक्ति की आड़ में सरकार विरोधी विचारों का दमन बंद करे. मार्च शहीद जुब्बा सहनी स्मारक स्थल से निकलकर पानी टंकी चौक, कल्याणी, मोतीझील, छोटी कल्याणी, कच्ची सराय, जिला स्कूल होते हुए पुन: शहीद जुब्बा सहनी स्मारक पर पहुंचा. वहां सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा मोदी सरकार अपने वादों के मुताबिक काम करने में विफल
रही है. नागरिक मार्च में डॉ
नंद किशोर नंदन, प्रो हरिशचंद्र सत्यार्थी, प्रो अवधेश कुमार, नागेश्वर प्रसाद सिंह, शाहिद कमाल, विजय शंकर चौधरी, इकबाल मो समी, अशोक भारत, अजय कुमार सिंह, कृष्ण मोहन, अशोक कुमार सिंह, विद्या सिंह, अर्जुन कुमार, सुंदेश्वर सहनी, रूदल राम, सुरेश दास कनौजिया, शत्रुध्न सहनी, परशुराम पाठक सहित दर्जनों लोग शामिल थे.