एसएसबी के डीआइजी डीके सिन्हा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गुरुवार की देर रात झारखंड के घाघराबेड़ा में एसएसबी व सीआरपीएफ के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ में घायल नक्सली मुजफ्फरपुर के अस्पतालों में इलाज के लिए जा सकते हैं. इसके मद्देनजर ट्रेन व सड़क दोनों मार्ग पर रेलवे व जिला पुलिस के सहयोग से एसएसबी के सुरक्षा कर्मियों ने चौकसी बढ़ाते हुए सघन जांच-पड़ताल अभियान चलाया जा रहा है. जिला व पुलिस प्रशासन, रेलवे के साथ निजी व सरकारी अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है.
Advertisement
घायल नक्सलियों के मुजफ्फरपुर आने को लेकर एसएसबी अलर्ट
मुजफ्फरपुर : झारखंड में सुरक्षाकर्मी व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद घायल नक्सलियों की इलाज के लिए मुजफ्फरपुर आने की सूचना पर एसएसबी के जवानों ने शुक्रवार को दोपहर बाद जंकशन को अपने कब्जे में ले लिया. जीआरपी व आरपीएफ के साथ मिल झारखंड से आनेवाली हर एक ट्रेन की सघन जांच-पड़ताल की […]
मुजफ्फरपुर : झारखंड में सुरक्षाकर्मी व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद घायल नक्सलियों की इलाज के लिए मुजफ्फरपुर आने की सूचना पर एसएसबी के जवानों ने शुक्रवार को दोपहर बाद जंकशन को अपने कब्जे में ले लिया. जीआरपी व आरपीएफ के साथ मिल झारखंड से आनेवाली हर एक ट्रेन की सघन जांच-पड़ताल की गयी. डॉग स्क्वायड ने जंकशन के चप्पे-चप्पे की जांच की . यह सिलसिला शुक्रवार की देर रात तक जारी रहा.
एसएसबी के डीआइजी डीके सिन्हा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गुरुवार की देर रात झारखंड के घाघराबेड़ा में एसएसबी व सीआरपीएफ के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ में घायल नक्सली मुजफ्फरपुर के अस्पतालों में इलाज के लिए जा सकते हैं. इसके मद्देनजर ट्रेन व सड़क दोनों मार्ग पर रेलवे व जिला पुलिस के सहयोग से एसएसबी के सुरक्षा कर्मियों ने चौकसी बढ़ाते हुए सघन जांच-पड़ताल अभियान चलाया जा रहा है. जिला व पुलिस प्रशासन, रेलवे के साथ निजी व सरकारी अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है.
मुठभेड़ में मारे गये हैं चार नक्सली, दर्जनों घायल. डीआइजी डीके सिन्हा ने बताया कि झारखंड के बुंडू थाना के घाघराबेड़ा गांव रांची-टाटा एनएच 33 पर तैमारा घाटी के बीच गुरुवार की देर रात सुरक्षाकर्मी व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जो सुबह तक चली. इसमें एक महिला सहित चार नक्सलियों को सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर ही मार गिराया था. दर्जनों की संख्या में नक्सली गंभीर रूप से घायल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement