मुजफ्फरपुर: राय बहादुर टुनकी साह राजकीय होमियोपैथिक (आरबीटीएस) कॉलेज में शनिवार को चिकित्सा पदाधिकारी के चार पदों (दो सामान्य, दो आरक्षित) के लिए इंटरव्यू हुआ. इसमें सैकड़ों अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया.
इसमें कई दूर-दराज के जिलों के अभ्यर्थी भी शामिल थे, जो अहले सुबह ही कॉलेज पहुंच चुके थे. अभ्यर्थियों की अधिक संख्या के कारण देर शाम तक इंटरव्यू चलता रहा.
इस दौरान कई बार विरोध प्रदर्शन भी हुआ. इंटरव्यू देकर लौटे नीलू राय, खुशबू कुमारी, डॉ गौरव, डॉ एसके सुधांशु सहित अन्य अभ्यर्थियों ने बताया, सब दिखावा है. इंटरव्यू के नाम पर सिर्फ प्रमाणपत्र) देख कर लौटाया जा रहा है. एक भी सवाल नहीं पूछा गया. इस बाबत प्राचार्य डॉ बीएनएस भारती के नंबर (9431239753) पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, पर उनसे बात नहीं हो सकी.