21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारे फूफा को आजीवन कारावास

मुजफ्फरपुर : अपहरण व हत्या मामले में सुनवाई करते हुए एडीजे तृतीय वेद प्रकाश सिंह ने हत्यारे (फूफा) पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत राजेपुर थाना क्षेत्र के इसमइला निवासी सुरेश प्रसाद को आजीवन कारावास एवं बीस हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी है. बता दें कि मीनापुर थाना क्षेत्र के गदमा निवासी आठ वर्षीय राजा बाबू […]

मुजफ्फरपुर : अपहरण व हत्या मामले में सुनवाई करते हुए एडीजे तृतीय वेद प्रकाश सिंह ने हत्यारे (फूफा) पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत राजेपुर थाना क्षेत्र के इसमइला निवासी सुरेश प्रसाद को आजीवन कारावास एवं बीस हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी है.
बता दें कि मीनापुर थाना क्षेत्र के गदमा निवासी आठ वर्षीय राजा बाबू की हत्या वर्ष 2013 में उसके फूफा सुरेश प्रसाद ने गला घोट कर कर दी थी. इस मामले में मीनापुर थाना क्षेत्र के गढ़मा निवासी मौजे प्रसाद के बयान पर मीनापुर थाना कांड संख्या 290/13 दर्ज हुआ था.
पुलिस को दिए बयान में मौजे प्रसाद ने बताया था कि 20 सितंबर 2013 को मेरा इकलौता पुत्र राजा (8) पढ़ने प्राथमिक विद्यालय गढ़मा गया. उसी वक्त घर पर चार-पांच दिनों से रह रहे मेरा छोटा बहनोई सुरेश प्रसाद निकला. 12 बजे दिन में मुझे फोन से सूचना मिली कि सिवाई पट्टी थाना अंतर्गत टेंगरारी मंदिर के पास मेरा पुत्र जख्मी हालत में है. सूचना पर पत्नी मंजू देवी एवं ग्रामीणों के साथ वहां पहुंचा, तो लोगों ने बताया कि मंदिर के बगल में के खेत में बच्चा घायल था. उसे वहां से लाकर बाहर रखा गया है.
मेरा पुत्र राजा ने घायल अवस्था में बताया कि स्कूल में पढ़ रहे थे तो फूफा सुरेश प्रसाद आये व बिस्कुट खरीद देने की बात कहते हुए मुझे बाइक पर बैठा लिया. रास्ते में दो आदमी बाइक से मिले. मुझे खेत में ले गए. चारों ने रस्सी से गला बांध दिया. बेहोश होने पर सभी मरा हुआ समझ छोड़ कर भाग गये. एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
मौजे प्रसाद ने बताया कि घटना का कारण मेरी बहन रुब्बी देवी को मेरा बहनोई व उसके परिवार वाले मारते पीटते थे. मेरी बहन ससुराल नहीं जाना चाहती थी. इसी रंजिश के कारण बहनाई सुरेश प्रसाद, महेश प्रसाद सहित सोने लाल, सोहन लाल ने अपहरण कर हत्या कर दी.
राजा की मां मंजू देवी ने जब न्यायालय में दोषी के विरुद्ध गवाही दी तो न्यायालय में ही दोषी सुरेश ने धमकी दी और अगले दिन उसके पति व घटना के सूचक मौजे प्रसाद की भी हत्या कर दी गयी थी. मामले में अभियोजन की ओर से केडी साह व बचाव पक्ष की ओर से सुनीता कुमारी ने बहस की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें