मुजफ्फरपुर: माड़ीपुर ओवरब्रिज के गिरने से मोतीझील व आमगोला पुल पर दबाव बढ़ गया है. ऊपर से कानून को ठेंग दिखा कर सड़क पर ही बालू रख दिया गया है. आखिर इन लोगों के खिलाफ करावाई क्यों नहीं हो रही है. इस ओर नगर प्रशासन का ध्यान क्यों नहीं आकृष्ट हो रहा है. वहीं सड़क पर अतिक्रमण करने से स्थिति और खराब हो गयी है. शुक्रवार को हरिसभा रोड में एक्सिस बैंक के निकट सड़क किनारे बालू गिरे होने के कारण दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. इस कारण कल्याणी चौक व छोटी कल्याणी रोड में भीड़ बढ़ गई.
पैदल से लेकर गाड़ी वालों को यहां से गुजरने में भारी परेशानी हो रही थी. यहां पर कल्याणी नाले की ऊबड़-खाबड़ सड़क को बराबर करने के लिए बालू गराया गया है. जब तक काम पूरा नहीं हो जाता तब तक यहां जाम की स्थिति बनी रहेगी. बालू दीवान रोड में भी रखा जा सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. ऐसे में जब तक काम नहीं हो जाता तब तक इस रास्ते से गुजरने वालों को जाम से निबटना होगा.
धर्मशाला चौक पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रही : इधर, धर्मशाला चौक पर शुक्रवार को दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. धर्मशाला चौक स्थित संतोषी माता मंदिर में लग्न को लेकर शादी करने वाले जोड़ों की वहां सुबह से लेकर शाम तक भीड़ थी. इसके कारण सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रही.