बोचहां में प्रमुख का पद आरक्षित कई जनप्रतिनिधियों को तलाशना होगा नया क्षेत्रप्रतिनिधि, बोचहांपंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. इस बीच आरक्षण रोस्टर ने कई जनप्रतिनिधियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. उन्हें चुनाव लड़ने के लिये नया क्षेत्र तलाशना होगा. यहां तक की प्रमुख की कुर्सी भी आरक्षण के दायरे में आ गयी है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुखिया व सरपंच पद के लिये आरक्षण का पैमाना एक ही होगा. जिला को भेजी गयी सूची पर गौर करें तो वह इस प्रकार है. मुखिया व सरपंच का आरक्षणपंचायत श्रेणीनरमा अनारक्षित महिलासहिलारामपुर अनारक्षित महिलापटियासा अनारक्षित महिलाकर्णपुर दक्षिणी अनारक्षित महिलामझौली अनारक्षित महिलाबल्दी रसुलपुर अनारक्षित महिलानरकटिया अनारक्षित सामान्यगरहां अनारक्षित अन्यकर्णपुर उत्तरी अनारक्षित अन्य लोहसरी अनारक्षित अन्य भूताने अजा महिला देवगण अतिपिछड़ा वर्ग अन्य उनसर अनारक्षित अन्यआदिगोपालपुर अजा महिला मैदापुर अनारक्षित अन्यशरफुद्दीनपुर अजा अन्य विष्णुपुर जगदीश अजा अन्य कफेन चौधरी अतिपिछड़ाझपहां अतिपिछड़ा महिलारामपुर जयपाल अतिपिछड़ा महिलापंसस नरमा 1 अनारक्षित महिलानरमा 2 अनारक्षित महिलासहिलारामपुर 1 अनारक्षितसहिलारामपुर 2 अनारक्षित नरकटिया अजाकफेन चौधरी 1 अनारक्षित महिला कफेन चौधरी 2अनारक्षित अन्यझपहां 1 अनारक्षित अन्यझपहां 2अतिपिछड़ा वर्ग अन्यरामपुर जयपाल अनारक्षित महिलापटियासा अतिपिछड़ा वर्ग महिलागरहां अनारक्षित महिलाकर्णपुर दक्षिणी 1 अजा अन्यकर्णपुर दक्षिणी 2 अनारक्षित अन्यलोहसरी अनारक्षित महिलाभूताने 1 अनारक्षित अन्य भूताने 2 अनारक्षित अन्यदेवगण 1अनारक्षित अन्यदेवगण 2 अनारक्षित अन्यउनसर अनारक्षित महिलामझौली अजा महिलाआदि गोपालपुर अजा अन्यबल्दी रसुलपुर1 अनारक्षित अन्यबल्दी रसुलपुर 2 अनारक्षित अन्य मैदापुर अतिपिछड़ा वर्ग अन्य शरफुद्दीनपुर अतिपिछड़ा वर्ग महिलाविष्णुपुर जगदीश अजा अन्य
BREAKING NEWS
Advertisement
बोचहां में प्रमुख का पद आरक्षित
बोचहां में प्रमुख का पद आरक्षित कई जनप्रतिनिधियों को तलाशना होगा नया क्षेत्रप्रतिनिधि, बोचहांपंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. इस बीच आरक्षण रोस्टर ने कई जनप्रतिनिधियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. उन्हें चुनाव लड़ने के लिये नया क्षेत्र तलाशना होगा. यहां तक की प्रमुख की कुर्सी भी आरक्षण के दायरे में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement