मुजफ्फरपुर: किसानों को राहत देने के लिए जिले में सभी ग्रामीण बैंक शाखाओं में 14 दिसंबर व चार जनवरी को मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में शाखा प्रबंधकों को पूरी तैयारी करने को कहा गया है. साथ ही कैंप की रिपोर्ट दो बजे तक बीडीओ को भेजने को कहा गया है. बीडीओ इसकी रिपोर्ट एसडीसी बैंकिंग, डीएओ व एलडीएम को भेजें. यह निर्देश एलडीएम डॉ एचके झा ने मंगलवार को विभिन्न बैंकों के साथ आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में दिये.
उन्होंने कहा कि हाल में प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है. इसकी भरपाई के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है. तत्काल कोई बैंक अपने केसीसी ऋण धारक को ऋण अदायगी के लिए दबाव न डालें. बल्कि सही केसीसी होल्डर का एकाउंट रिन्यु कर दें. ताकि किसान फसल क्षति की भरपाई कर अपना कर्ज अदा कर सकें.
इसके साथ ही बैंकों के जिला समन्वयकों से कहा गया कि वह अपने एसीपी व उपलब्धि का प्रतिशत बढ़ाएं. किसी प्रकार के ऋण आवेदन आते हैं तो उसका शीघ्र निष्पादन करें. आवेदन में कमी है तो उसे चिह्न्ति कर वापस करें. एलडीएम ने कहा कि जो शाखा इस शिविर में भाग नहीं लेगी उनके वरीय अधिकारियों से संबंधित शाखा प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. बैठक में डीएओ, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पालन पदाधिकारी, नाबार्ड जिला प्रबंधक, रूड आरसेट्टी प्रबंधक सहित बैंकों के जिला समन्वयक मौजूद थे.