मुशहरी: स्पिरिट कारोबार के अभियुक्त को पकड़ने गयी मुशहरी पुलिस पर अभियुक्त व उसके परिजनों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इसमें अवर निरीक्षक समेत चार पुलिस कर्मी घायल हो गये. मामला थाना क्षेत्र के रजवाड़ा भगवान गांव का है. बाद में पुलिस ने अभियुक्त इंदल सहनी व उसके पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, तीन माह पहले रजवाड़ा भगवान गांव निवासी इंदल सहनी के घर से पुलिस ने एक सौ लीटर स्पिरिट बरामद किया था. इस दौरान इंदल सहनी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इस मामले में इंदल की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया था. इस मामले में गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को अवर निरीक्षक लाल कुमार पासवान, सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र प्रसाद शर्मा समेत अन्य पुलिस बल के साथ इंदल के घर पहुंचे. पुलिस ने जैसे ही इंदल को पकड़ा, वैसे ही उसके पिता महेंद्र सहनी व पतोहू समेत आधा दर्जन लोगों ने पुलिस वाहन पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. हमले से वाहन के ग्लास टूट गये. इसके बाद इंदल के समर्थकों ने एसआइ लाल कुमार पासवान, एएसआइ उपेंद्र प्रसाद शर्मा, देवेंद्र चौधरी, रामचंद्र तिवारी को घायल कर दिया. सभी घायलों का इलाज पीएचसी में कराया गया. वहीं पुलिस ने अभियुक्त इंदल सहनी व उसके पिता महेंद्र सहनी को गिरफ्तार कर थाने ले आयी.
रिहाई के लिए राजनीतिक दबाव : अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद कई स्थानीय जन प्रतिनिधि थाने पहुंच कर दोनों को रिहा करने के लिए दबाव बनाने लगे. अवर निरीक्षक लाल कुमार पासवान के बयान पर इंदल सहनी, उसके पिता महेंद्र सहनी समेत तीन लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट व अभियुक्तों को छुड़ाने के तहत प्राथमिकी दर्ज कर देर शाम न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
बाइक की चोरी, बोचहां. थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट में मंगलवार को चोरों ने एक बाइक चोरी कर ली. इस संबंध में कमले बलिया निवासी महेश राय ने थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. वे एक मिठाई की दुकान के सामने बाइक खड़ी करके खरीदारी कर रहे थे. इसी बीच चोर बाइक लेकर फरार हो गये.