27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेलर ने मुकेश व पूजा के जेल में ‘मिलन’ का करवाया था इंतजाम

आज हो सकती है जेलर व कक्षपाल पर कार्रवाई मुजफ्फरपुर : पूजा पाठक के गर्भवती होने की जांच पूरी हो गयी है. केंद्रीय जेल अधीक्षक इ जितेंद्र कुमार ने जांच रिपोर्ट जेल आइजी प्रेम सिंह मीणा को सौंप दी है. इसके आधार पर जेल आइजी बुधवार को कार्रवाई करेंगे. सूत्रों के अनुसार, जांच में यह […]

आज हो सकती है जेलर व कक्षपाल पर कार्रवाई
मुजफ्फरपुर : पूजा पाठक के गर्भवती होने की जांच पूरी हो गयी है. केंद्रीय जेल अधीक्षक इ जितेंद्र कुमार ने जांच रिपोर्ट जेल आइजी प्रेम सिंह मीणा को सौंप दी है. इसके आधार पर जेल आइजी बुधवार को कार्रवाई करेंगे. सूत्रों के अनुसार, जांच में यह बात सामने आयी है कि संतोष झा के शूटर मुकेश पाठक व पूजा पाठक को शिवहर मंडल कारा में ही कई बार एकांत उपलब्ध कराया गया था. कोर्ट जाने के दौरान भी उन्हें एकांत उपलब्ध कराया गया था. इसमें जेल प्रशासन की मिलीभगत की बात भी सामने आयी है. सूत्रों की मानें, जेलर राजेश कुमार व चार कक्षपालपर कार्रवाई की तलवार लटक रही है.
डीएम ने भी जेल आइजी को सौंपी रिपोर्ट
शिवहर के डीएम राजकुमार ने मंडल कारा, शिवहर जाकर मुकेश पाठक की पत्नी पूजा के गर्भवती मामले की भी जांच की. उन्होंने जेल के अधिकारियों से पूछताछ की. डीएम ने इस बाबत कैदियों से भी बात की. जांच के दौरान सभी जेल कर्मियों को अलग रखा गया था. पूजा व मुकेश के लिए एकांत उपलब्ध कराने वाला रिंग मास्टर कौन है. इसकी जांच कर मंगलवार की देर शाम जेल आइजी को डीएम ने रिपोर्ट सौंप दी है.
18 जून, 2015 को गर्भवती हुई थी पूजा
शिवहर मंडल कारा में पूजा के गर्भवती होने के बाद उसे शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा भेज दिया गया. केंद्रीय कारा से हुई जांच में यह बात सामने आयी कि पूजा 18 जून, 2015 को गर्भवती हुई थी. उसकी शादी अक्तूबर, 2013 में मुकेश पाठक से हुई थी. पूजा के गर्भवती होने की सूचना के बाद सवाल उठने लगा कि आखिर जेल में पूजा गर्भवती कैसे हुई. हालांकि, पूजा ने स्वीकारा कि उसकी गर्भ में जो बच्च पल रहा है, वह मुकेश पाठक का ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें