मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शिवशंकर पथ में बाइकर्स गिरोह ने सोमवार को दिनदहाड़े फायरिंग कर दो छात्राओं से उनकी चेन व पर्स लूट लिये. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने छात्राओं की पिटाई भी की. इस दौरान उस रास्ते से आ रहे मोहल्ले के युवक दीपक ने जब पीछा किया तो अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन राउंड गोली चलाते हुए मौके से फरार हो गये.
अपराधियों ने दीपक को भी निशाना बनाकर गोली चलायी, लेकिन गोली फायर नहीं हाेने से उसकी जान बच गयी. घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी आनंद कुमार, नगर डीएसपी आशीष अानंद व मिठनपुरा थानाध्यक्ष किरण कुमार दल-बल के साथ पहुंच मामले की छानबीन की.
िदनदहाड़े दो छात्राओं
बैंक से ही पीछे लगे थे अपराधी
शिवशंकर पथ में शारदा गर्ल्स हॉस्टल में समस्तीपुर की निशा व ऋचा रहती हैं. दोनों सीए की तैयारी कर रही हैं. साेमवार दोपहर ऋचा मिठनपुरा क्लब रोड स्थित पीएनबी से रुपये निकालने के लिए हॉस्टल से निकली थीं. रुपये निकालने के बाद वह वापस हॉस्टल लौट रही थी. इसी बीच शिवशंकर पथ में दोपहर करीब 1.25 बजे पल्सर पर सवार दो अपराधी पहले ऋचा क्रॉस करते आगे निकले. फिर गाड़ी घुमाकर वापस हो गये.
इसके बाद उसमें से एक अपराधी पैदल पीछा करते हुए ऋचा को आगे से घेर लिया. ऋचा की चेन छीनने की कोशिश की. वहीं दूसरी ओर हॉस्टल से निशा मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए हॉस्टल से निकली थी. अपराधियों द्वारा ऋचा को लुटते देख निशा दौड़ती हुई वहां पहुंच गयी. और दोनों अपराधियों पर टूट पड़ीं. इससे भिन्नाये अपराधियों ने ऋचा के साथ मारपीट शुरू कर दी. छात्राओं को बेरहमी से पीटते हुए ऋचा की चेन व निशा से उसका बैग व मोबाइल छीन लिया.
मोहल्ले के दीपक ने दिखायी बहादुरी
जब अपराधी दोनों छात्राओं की पिटायी कर रहे थे, उसी समय मोहल्ले का युवक दीपक वहां पहुंच गया. दीपक बाइक से अपनी बच्ची को स्कूल से लाने जा रहा था. बाइक दीपक का दोस्त निशांत चला रहा था. दीपक ने जब दो बाइक सवार युवकों को छात्राओं को पीटते देखा, तो बाइक से उतर कर उन्हें ललकारा. अपराधी भागने लगे तो दीपक ने बाइक के पीछे बैठे अपराधी की जैकेट पकड़ ली.
अपराधियों ने चलायी गोली
दीपक के विरोध पर बौखलाये अपराधियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. बाइक के पीछे बैठे अपराधी ने दीपक को निशाना बनाते हुए कमर से कट्टा निकाला और ट्रेगर दबा दिया. लेकिन संयोग अच्छा था कि गोली फायर नहीं हो सकी. फायर किये जाने से घबराये दीपक ने उसकी जैकेट छोड़ दी.
इसके बाद दूसरा अपराधी पिस्टल से गोली चलानी शुरू कर दी. लेकिन दीपक ने हिम्मत नहीं हारी. वह अपने बाइक से भाग रहे अपराधियों का पीछा करना शुरू कर दिया. दीपक को पीछा करते देख अपराधियों ने दूसरा फायर भी झोंक दिया और तेजी से एमडीडीएम कॉलेज की ओर भागने लगे. दीपक भी चिल्लाते हुए उसके पीछे लगा रहा.
बच्चों का सहारा लेकर भागे अपराधी
इधर एक ओर अपराधी दीपक की चंगुल से बचने के लिए गोली चलाते हुए एमडीडीएम की ओर भाग रहे थे. दीपक उनका पीछा जरूर कर रहा था. लेकिन इसी बीच क्लब रोड स्थित दो निजी विद्यालयों की छुट्टी हो गयी. छोटे-छोटे बच्चे घर जाने के लिए सड़क पर आ गये थे. दीपक ने सोचा कि अगर पीछा किया गया, तो अपराधियों की गोली बच्चों को लग सकती है. यह सोचकर दीपक रुक गया. इसके बाद अपराधी आराम से फरार हो गये.
सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी वारदात
शिवशंकर पथ स्थित एक संस्थान में सीसीटीवी लगा है. सीसीटीवी कैमरे में इस लूूट की पूरी वारदात कैद हो गयी है. इसमें एक अपराधी का चेहरा साफ दिख रहा है. दूसरा अपराधी अपना चेहरा ढंके हुए है. अपराधियों द्वारा छात्राओं को पीटने लूटपाट व दीपक द्वारा उसके खदेड़े जाने पर गोलीबारी की घटना की मुकम्मल रिकार्डिंग है. संस्थान पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.
सूचना मिलते ही पहुंचे पुलिस अधिकारी
शिवशंकर पथ में छात्राओं के साथ लूटपाट,मारपीट व गोलीबारी की घटना की जानकारी होते ही सिटी एसपी आनंद कुमार,नगर डीएसपी आशिष आनंद व मिठनपुरा थानाध्यक्ष किरण कुमार वहां दल-बल के साथ पहुंच गये. पुलिस अधिकारियों ने सीसीटीवी में कैद फुटेज को देखा. सिटी एसपी ने फुटेज के आधार पर अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी का निर्देश मिठनपुरा थानाध्यक्ष को दिया है.