पॉलीथिन का चलन नगर निगम के खजाने पर भारी फोटो : दीपक पालीथिन जोड़ मुजफ्फरपुर. शहर में पॉलीथिन का अनधिकृत चलन नगर निगम खजाने के लिए भारी पड़ रहा है. उसे नालों की सफाई के लिए सालाना लाखों रुपये की राशि खर्च करनी पड़ रही है. जबकि खुद नगर निगम ने 2014 में शहर में पॉलीथिन प्रतिबंधित करने का बीड़ा उठाया था. निगम अधिकारियों की मानें तो पॉलीथिन के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाये तो बरसात के दिनों में नालों के आेवर फ्लो होने की समस्या मात्र दस फीसदी रह जायेगी, लेकिन इसके बाद भी इस अभियान को अमली जामा आज तक नहीं पहनाया जा सका. नगर निगम की मानें तो शहर के छोटे-बड़े 30 से अधिक नाले वर्तमान में पॉलीथिन से अटे पड़े हैं. मजे की बात यह है कि मानसून से पूर्व हर साल इन नालों की सफाई नगर निगम करवाता है, इसके बावजूद बरसात के दिनों में नालों का ओवरफ्लो होना और उसका गंदा पानी लोगों के घरों में जाने की समस्या को हर साल देखी जाती है. पॉलीथिन को खाने से न केवल बेजुबान पशु अकाल मौत मर रहे हैं, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी घातक साबित हो रहा है.व्यापारियों के साथ हुई थी बैठक नगर निगम ने पाॅलीथिन पर रोक लगाने के लिए 2014 में बैठक की थी. इसमें शहर के व्यापारियों से मांग की गयी थी कि वे पॉलीथिन न बेचें. इस पर व्यापारियों ने यह कह कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था कि अगर पॉलीथिन फैक्ट्री बंद हो जाये, तो हम लोग पॉलीथिन बेचना बंद कर देंगे. इसके बाद पॉलीथिन पर रोक का मामला अटक गया. ::: बयान :::चलेगा अभियान पॉलीथिन के बढ़ते उपयोग को कम करने के लिए नगर निगम जागरूकता अभियान चलायेगा. इसके उपयोग से बीमारियां बढ़ रही हैं. कूड़े-कचरे का ढेर भी इसकी वजह से ज्यादा इकट्ठा हो रहा है. इसके कारण जल निकासी की समस्या बढ़ रही है. यह पहल बेहद सराहनीय है. नगर निगम इस अभियान का हिस्सा बनेगा. पॉलीथिन बंद करने के लिए पूर्व में जो भी बैठकें हुईं थीं, उसे देखा जायेगा. पूरी कोशिश होगी कि शहर में पाॅलीथिन पर रोक लगे. नगर आयुक्त, रमेश प्रसाद रंजन
Advertisement
पॉलीथिन का चलन नगर निगम के खजाने पर भारी
पॉलीथिन का चलन नगर निगम के खजाने पर भारी फोटो : दीपक पालीथिन जोड़ मुजफ्फरपुर. शहर में पॉलीथिन का अनधिकृत चलन नगर निगम खजाने के लिए भारी पड़ रहा है. उसे नालों की सफाई के लिए सालाना लाखों रुपये की राशि खर्च करनी पड़ रही है. जबकि खुद नगर निगम ने 2014 में शहर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement