धरना देकर शिक्षकों ने बताई अपनी समस्या -सेवा शर्त निर्धारण व वेतन भुगतान सुनिश्चित करने की मांग संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय में धरना दिया और डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अपनी समस्या बताई. जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार ने सेवा शर्त कमेटी बनाकर तीन महीने में रिपोर्ट देने को कहा था, लेकिन छह महीने बाद भी रिपोर्ट नहीं मिली. इसके साथ ही कई महीने से शिक्षकों का वेतन भुगतान लटका हुआ है, जिसके कारण उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वेतन का समय से भुगतान न होना मानवाधिकार का उलंघन है. राज्य कार्य समिति के सदस्य अजीत कुमार, उपाध्यक्ष विनय कुमार विपिन, प्रमंडलीय अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि सेवा शर्त अब लागू नहीं किया जाना शिक्षकों के साथ सरकार का धोखा है. संघ इसका विरोध करेगी. 23 जनवरी को सभी प्रमंडलीय कार्यालय पर धरना होगा. सैयद अली इमाम व शंकर पंडित ने वेतनमान ग्रेड पे के साथ देने की मांग की. मुन्ना कुमार, अमल कुमार, विनय कुमार, पंकज कुमार, श्रीकांत राय, रश्मि कुमारी, प्रियंका, सुधीर कुमार, सुबोध राय, चंदन कुमार, दिनेश रजक, मो गुफरान, विनोद कुमार सिंह, संजय कुमार, गोविंद कुमार ने भी संबोधित किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
धरना देकर शक्षिकों ने बताई अपनी समस्या
धरना देकर शिक्षकों ने बताई अपनी समस्या -सेवा शर्त निर्धारण व वेतन भुगतान सुनिश्चित करने की मांग संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई ने शनिवार को विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय में धरना दिया और डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अपनी समस्या बताई. जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement