24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों से अतक्रिमण हटाने का सस्टिम फेल

सड़कों से अतिक्रमण हटाने का सिस्टम फेल फोटो : दीपक – सड़कों से नहीं हट रहा है अतिक्रमण – वरीय अधिकारियों के आवास के पास भी है अवैध कब्जा- गिट्टी, बालू व मोरंग रख अतिक्रमणकारी कर रहे कब्जा संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनने की चर्चा सभी की जुबान पर है. लेकिन नगर निगम […]

सड़कों से अतिक्रमण हटाने का सिस्टम फेल फोटो : दीपक – सड़कों से नहीं हट रहा है अतिक्रमण – वरीय अधिकारियों के आवास के पास भी है अवैध कब्जा- गिट्टी, बालू व मोरंग रख अतिक्रमणकारी कर रहे कब्जा संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनने की चर्चा सभी की जुबान पर है. लेकिन नगर निगम व जिम्मेदार नागरिकों की लापरवाही शहरवासियों की मुसीबतों को बढ़ा रहे हैं. ट्रैफिक जाम से निजात के लिए बनाया गया सिस्टम हर चौक-चौराहे पर टूटते नजर आ रहा है. इन सबके बीच सड़कों पर अवैध रूप से रखे गिट्टी, बालू, मोरंग व ईंट प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं. हद तो यह है कि शहर में कानून व्यवस्था का पालन करने वाले अधिकारियों के आवास के गेट के बगल में ही अतिक्रमण का खेल जारी है, लेकिन इस पर जिम्मेदारों की नजर नहीं पड़ रही है. बनारस बैंक चौक :शहर का मुख्य मार्ग माना जाने वाला बनारस बैंक चौक पर अतिक्रमण का खेल जारी है. सड़क पर अवैध रूप से रखे ईंट, बालू व गिट्टी आने-जाने वाले राहगीरों की मुसीबत बढ़ा रहे हैं. यह सड़क जेल, जेलर आवास व मिठनपुरा थाने काे जोड़ती है. आये दिन इस रास्ते से अधिकारी भी गुजरते हैं. इसके बावजूद व्यवस्था पटरी पर आने के बजाये दिनोंदिन बिगड़ती ही जा रही है. गोला रोड :गोला रोड सड़क पर दुर्गा स्थान से 50 मीटर पहले से ही अवैध अतिक्रमण शुरू हो जाता है. डीएन हाईस्कूल के कैंपस से सटे सड़क पर अवैध रूप से पीकअप वाहन चालकों ने कब्जा कर रखा है. थोड़ा आगे बढ़ने पर गिट्टी, बालू व मोरंग रखकर इस मुसीबत को लोग और भी बढ़ा दे रहे हैं. इस सड़क से स्कूली बसें भी गुजरती हैं जो अक्सर जाम में फंसती हैं. इससे बस में सवार बच्चों को काफी परेशानी होती है. आये दिन जाम में फंसना लोगों की आदतों में शुमार हो चुका है. एएसपी आवास गेट पर अतिक्रमण सड़कों पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले किस कदर बेखौफ हैं, इसका नजारा गोला रोड स्थित एएसपी आवास के पास दिखता है. एएसपी आवास गेट के ठीक बगल में काफी दिनों से बड़ी मात्रा में सड़क बनाने में प्रयोग होने वाली खराब सीमेंट पड़ी है. इस पर छह महीने से किसी भी जिम्मेदार की नजर नहीं पड़ रही है. . कमिश्नर की बैठक में बना था प्लान पिछले साल दिसंबर माह में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था काे सुधारने के लिए कमिश्नर, आइजी, डीआइजी, एसएसपी व नगर निगम सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने कई बैठकें कीं. इन बैठकों में ट्रैफिक का मुद्दा बड़ी जोर-शोर से उठा. शहर के कुछ जिम्मेदार नागरिकों ने अतिक्रमण की समस्या को प्रमुखता से उठाया. इस पर कमिश्नर ने कई बिंदुओं पर चर्चा की थी, लेकिन इस पर नगर निगम ने अब तक कोई ठोस पहल नहीं की है. नगर निगम चलायेगा अभियान::: बयान :::नगर निगम ने शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए एसएसपी से फोर्स की मांग की है. इसके लिए एसएसपी को पत्र भेजा गया है. फोर्स मिलते ही अवैध रूप से सड़कों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलेगा. कुछ दिनों पूर्व इसी तरह का अभियान चलाया गया था. इसमें सड़कों पर अवैध रूप से गिट्टी, बालू रखने वालों पर कार्रवाई हुई थी. नगर आयुक्त, रमेश प्रसाद रंजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें