24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदन सिंह गिरोह के चार डकैत धराये

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर पुलिस ने मोतिहारी जिला स्थित राजेपुर नरहा के कुख्यात चंदन सिंह व सुरेश राय के साथ ही चार डकैतों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. चंदन गिरोह के इन डकैतों को पकड़ने के लिए कई जिले की पुलिस एक लंबे अरसे से प्रयासरत थी. इन डकैतों पर 15 से अधिक डकैती […]

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर पुलिस ने मोतिहारी जिला स्थित राजेपुर नरहा के कुख्यात चंदन सिंह व सुरेश राय के साथ ही चार डकैतों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. चंदन गिरोह के इन डकैतों को पकड़ने के लिए कई जिले की पुलिस एक लंबे अरसे से प्रयासरत थी. इन डकैतों पर 15 से अधिक डकैती व लूट के मामले लंबित हैं.

एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने डकैतों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी अभियान राणा ब्रजेश व डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. शुक्रवार की सुबह बोचहां से चंदन सिंह सहित चार डकैतों को राइफल व पिस्तौल के साथ पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इस अभियान में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
काफी दिनों से प्रयासरत थी कई जिलों की पुलिस
मोतिहारी के राजेपुर थाना अंतर्गत नरहा पानापुर गांव के चंदन गिरोह के डकैत चंदन कुमार सिंह, श्याम सुंदर पासवान, सुरेश राय व अरुण सहनी कई जिलों के करीब 15 डकैती व लूट के मामले में वांछित थे. पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी इनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही थी. लगातार डाका कांड की घटना को अंजाम दे रहे इन डकैतों की गिरफ्तारी के लिए मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी सहित कई जिलों की पुलिस काफी दिनों से प्रयास कर रही थी. कुछ माह पहले से चंदन गिरोह मुजफ्फरपुर व मोतिहारी जिले के सीमा रेखा पर सक्रिय हो गये थे. कई डाका कांड के घटनाओं को अंजाम भी दिया था. चंदन गिराेह के नक्सलियों से भी सांठगांठ की बात सामने आ रही थी.
25 वर्षों से डाका डाल रहा है चंदन गिरोह
गिरफ्तार चंदन कुमार सिंह व सुरेश राय, श्याम सुंदर पासवान व अरुण सहनी शातिर डकैत है. इन दाेनों ने वर्ष 1990 में ही मोतिहारी के राजेपुर में डाला डाला था. इन पर राजेपुर थाना में इससे संबंधित एक प्राथमिकी संख्या-5/90 दर्ज है. इसके बाद इस गिरोह ने विभिन्न जिलों में कई डाका कांडों को अंजाम दिया है. डकैती के बाद वापस जाने के क्रम में बम चलाकर दहशत फैलाना इस गिरोह के आदतों में शामिल था. इस गिरोह पर कई थानों में मामले लंबित हैं. मोतिहारी के राजेपुर थाना में पांच कांड प्राथमिकी संख्या- 5/90,50/02, 85/10,12/13,171/15 शिवाईपट्टी में 1/12,23/12,107/15 औराई थाना में 40/15 लंबित है. पुलिस गिरफ्तार डकैतों से हाल में हुई कई डाका कांडों के संबंध में पूछताछ करेगी.
गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने बनायी थी टीम
चंदन गिरोह के डकैतों के गिरफ्तारी के लिए एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने एएसपी (अभियान) राणा ब्रजेश व डीएसपी (पूर्वी)मुत्तफिक अहमद के संयुक्त नेतृत्व में टीम का गठन किया था. टीम में बोचहां थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना व मीनापुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार झा के साथ जवानों को शामिल किया गया था. पुलिस टीम चंदन गिरोह के डकैतों के मोबाइल को लगातार पीआर पर रखे हुए थी. पुलिस को इस गिरोह के बोचहां में आने की सूचना मिल गयी.

इस सूचना के बाद पुुलिस टीम ने शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे बोचहां-हथौड़ी पथ पर छापेमारी कर पुलिस चंदन कुमार सिंह, सुरेश राय,श्याम सुंदर पासवान व अरुण सहनी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन डकैतों के पास से एक राइफल, एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें