विवि ने सरकार को भेजी कांफ्रेंस की फाइनल रिपोर्ट फोटो ::: पहल : – इइआइबीएसडी का 15 से 17 दिसंबर तक हुआ था आयोजन – पांच प्रमुख बिन्दुओं पर केंद्र व राज्य सरकार से पहल का आग्रह – अलग-अलग विषयों पर एक्सपर्ट्स ने दिये हैं महत्वपूर्ण विचार संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने 15 से 17 दिसंबर 2015 तक आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस की फाइनल रिपोर्ट तैयार करते हुए पांच प्रमुख बिन्दुओं पर कार्रवाई के लिए केंद्र व राज्य सरकार को अनुशंसा भेजी है. एनर्जी एंड इनवायरमेंटल इम्पैक्ट ऑन बॉयोडायवर्सिटी एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट (इइआइबीएसड) विषय पर आयोजित कांफ्रेंस में दुनिया भर के अलग-अलग विषयों के एक्सपर्ट्स जुटे थे. शुक्रवार को कांफ्रेंस के आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ एसएनपी सिंह व डॉ संगीता सिन्हा ने जूलॉजी डिपार्टमेंट में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि तीन दिवसीय आयोजन से उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिला है. साथ ही इससे जो तथ्य सामने आये हैं, उस पर पहल करके पर्यावरण के साथ ही रोजगार के क्षेत्र में बेहतर माहौल स्थापित किया जा सकता है. इसके लिए सरकार से आग्रह किया गया है. बताया कि सरकार से जैव विविधता पट्टी की घोषणा करने की मांग की गयी है. ऐसा क्षेत्र बने जिसमें मानवीय दखल न हो. खासकर बिहार में इससे बहुत फायदा होगा. दूसरा बिन्दु अक्षय ऊर्जा संस्थान खोलने का है. सौर ऊर्जा, बॉयो ऊर्जा आदि के टेक्नोलॉजी को बढ़ाना होगा. सरकार स्किल लेबर उपलब्ध कराने की व्यवस्था करे. बिहार में खत्म हो रही फिशरिज को फिर से प्रभावी करने के लिए सार्क देशों से अनुबंध की जरूरत बतायी गयी है. इससे फिशरिज के छात्रों को भी लाभ मिलेगा, साथ ही रोजगार की संभावना बढ़ेगी. कांफ्रेंस में फल, सब्जी व अनाज को नष्ट होने से बचाने के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग की गयी है. डॉ संगीता सिन्हा ने बताया कि 30 से 40 फीसदी उत्पादन उचित संरक्षण की व्यवस्था न होने से नष्ट हो जाती है. री-यूटीलाइजेशन की व्यवस्था करनी होगी. अंतिम बिन्दु किसानों को प्रोत्साहन देने की है. कहा गया है कि अलग-अलग फसलों का महत्व उन्हें बताया जाय. साथ ही जरूरी फसलों पर किसानों को सब्सिडी दी जाय, जिससे वे खेती के प्रति उत्साहित रहें. तैयार होगी प्रोसीडिंग की बुकलेट डॉ संगीता ने बताया कि विवि की ओर से कांफ्रेंस के प्रोसीडिंग की बुकलेट तैयार की जा रही है. इसमें प्रकाशन के लिए 31 जनवरी तक फैकल्टी के सदस्य व रिसर्च छात्रों से लेख मांगे गये हैं. बताया कि तीन से छह पेज के फॉरमेट पर लेख देना है. डॉ एसएनपी सिंह ने बताया कि कांफ्रेंस के बाद से छात्रों में रिसर्च को लेकर काफी उत्साह बढ़ा है. अब नोबेल विजेता का लेक्चर कराने की तैयारी नेशनल कांफ्रेंस के रिजल्ट से उत्साहित बीआरए बिहार विवि ने वर्ष 2016 में साइंस के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार जीतने वाली किसी हस्ती का लेक्चर कराने की तैयारी में है. डॉ एसएनपी सिंह व डॉ संगीता ने बताया कि अभी तक बिहार में केवल नालंदा विश्वविद्यालय ने नोबेल विजेता अमर्त्य सेन का लेक्चर हुआ है. इसके लिए यूएसए व जापान के कुछ वैज्ञानिकों से बात चल रही है. संभावना जतायी कि अभी से तैयारी शुरू करने पर जुलाई तक आयोजन कराना संभव हो पायेगा. बताया कि आयोजन के लिए कुलपति के माध्यम से राष्ट्रपति से अनुमति ली जानी है. अभी तक इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. हालांकि जल्द ही बैठक कर विचार-विमर्श के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
विवि ने सरकार को भेजी कांफ्रेंस की फाइनल रिपोर्ट
विवि ने सरकार को भेजी कांफ्रेंस की फाइनल रिपोर्ट फोटो ::: पहल : – इइआइबीएसडी का 15 से 17 दिसंबर तक हुआ था आयोजन – पांच प्रमुख बिन्दुओं पर केंद्र व राज्य सरकार से पहल का आग्रह – अलग-अलग विषयों पर एक्सपर्ट्स ने दिये हैं महत्वपूर्ण विचार संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने 15 से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement