मुजफ्फरपुर: कुख्यात कन्हाई पटेल को गोली मारी गयी है. उसे इलाज के लिए निजी नर्सिग होम में भरती कराया गया है. बताया जा रहा है, वर्चस्व को लेकर कन्हाई को गोली मारी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस दौरान यह पता चला है, कुछ दिन पहले जिस व्यक्ति ने रिक्शा गैरेज संचालक राजेश को गोली मारी थी. उसी ने कन्हाई को भी गोली मारी है.
बताया जाता है, रात आठ बजे के करीब कन्हाई पटेल कल्याणी इलाके में प्रिंस होटल के समीप खड़ा था. इसी बीच गुदरी के रहनेवाला युवक वहां पहुंच गया. दोनों के बीच कुछ कहा सुनी हुई. इसके बाद युवक ने उसे गोली मार दी. गोली कन्हाई के सीने में लगी है. गोली लगते ही कन्हाई सड़क पर गिर पड़ा. उसे इलाज के लिए बैरिया लाया गया.
एहतिहात तौर पर उसे आइसीयू में रखा गया है. उसके खिलाफ कई जिलों में दर्जनों मामले दर्ज है. हाल में ही कन्हाई पटेल जेल से छूट कर बाहर आया था. लूट, रंगदारी जैसे संगीन अपराध में वह कई बार जेल जा चुका है. नवरूणा अपहरण कांड में भी पुलिस ने उससे पूछताछ की थी. सूचना मिलने पर नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद उसका बयान लेने अस्पताल पहुंचे, लेकिन आइसीयू में होने के कारण उसका बयान नहीं हो पाया. इस वजह से प्राथमिकी भी दर्ज नहीं हो सकी है. इधर, यह बात भी सामने आयी है, जिस व्यक्ति ने कन्हाई को गोली मारी है, वह भी आपराधिक प्रवृत्ति का है.