इलाज की कैसी व्यवस्था, जांच की सुविधा नहींसदर अस्पताल में पैथोलॅजिकल जांच की नहीं हुई व्यवस्स्थाडोयन जांच सेंटर बंद होने के बाद नहीं किया गया वैकल्पिक उपायसदर अस्पताल के लैब में जांच नहीं होने से बढ़ी मरीजों की परेशानीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को जांच के लिए भटकना पड़ रहा है. अस्पताल परिसर स्थित जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला में सभी जांच की व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीजों को जूरन छपरा में अपने खर्च से जांच करानी पड़ रही है. अस्पताल में डॉक्टर जांच तो लिखते हैं, लेकिन मरीजों की जांच का कोई इंतजाम नहीं है. ऐसा सदर अस्पताल में चल रहे डोयन डायग्नोस्टिक सेंटर के बंद कराये जाने के बाद हुआ. विभाग ने अवैध रूप से चल रहे सेंटर को तो बंद करा दिया, लेकिन मरीजों की जांच के लिए वैकल्पिक व्यवस्स्था नहीं की. नतीजा रोज सैकड़ों मरीजों को अपने खर्च में जांच करानी पड़ रही है.अस्पताल में सिर्फ दस तरह की जांचसदर अस्पताल के प्रयोगशाला में सिर्फ माइक्रोस्कोपिक जांच की व्यवस्था है. यहां टीसीडीसी, हीमोग्लोबिन, इएसआर, ब्लड सूगर रैंडम, कालाजार, ब्लड यूरिया, सीरम किटनिन, एचआइवी व वीडीआरएल जांच ही होती हैं. इसके अलावा यूरिक एसिड, मलेरिया, स्टूल, यूरिन सहित दर्जनों तरह के समान्य जांच के लिए मरीजों को निजी जांच घर का सहारा लेना पड़ रहा है. अस्पताल में प्रेग्नेंसी किट भी नहीं है. इसके लिए भी महिलाओं को बाहर से जांच करानी पड़ रही है. इतना ही नहीं, सदर अस्पताल को मरीजों की पैथोलॉजिकल जांच के लिए एनालाइजर मिला था. इससे आठ तरह की जांच होनी थी, लेकिन इससे भी तीन तरह की ही जांच की जा रही है. मरीजों की पैथोलॉजिकल जांच के लिए व्यवस्था की जायेगी. वरीय पदाधिकािरियों से निर्देश मांगा गया है.- डॉ ललिता सिंह, सिविल सर्जन
BREAKING NEWS
Advertisement
इलाज की कैसी व्यवस्था, जांच की सुविधा नहीं
इलाज की कैसी व्यवस्था, जांच की सुविधा नहींसदर अस्पताल में पैथोलॅजिकल जांच की नहीं हुई व्यवस्स्थाडोयन जांच सेंटर बंद होने के बाद नहीं किया गया वैकल्पिक उपायसदर अस्पताल के लैब में जांच नहीं होने से बढ़ी मरीजों की परेशानीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को जांच के लिए भटकना पड़ रहा है. अस्पताल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement