रिश्ते में दादा-पाेती ने रचायी शादीऔराइ पुलिस ने पिता व समाज को दिया प्रेमी युगल के सुरक्षा की जिम्मेदारीफोटो मेल पर औराई प्रतिनिधिथाना क्षेत्र के रतवारा पश्चिमी पंचायत में एक प्रेमी युगल की शादी से सनसनी मच गयी है. यह सनसनी इसलिये कि दोनों रिश्ते में दादा-पोती हैं. हालांकि दोनों की उम्र में केवल दो साल का अंतर है. मामला 18 दिसंबर का है. दोनों ने भैरवस्थान मंदिर में अहले सुबह शादी की. उसी दिन मुजफ्फरपुर में नोटरी के यहां उसे कानून का रूप दे दिया. उस दिन से दोनों अपने घर से अलग रह रहे थे. इधर गांव में इसका विरोध शुरू हो गया. ग्रामीण किसी भी कीमत पर इस रिश्ते को स्वीकार करने को तैयार नहीं थे. जब कोई रास्ता नहीं दिखा तो प्रेमी युगल सुरक्षा की गुहार लगाने एसएसपी के पास पहुंचे. एसएसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष जंगो राम ने दोनों के अभिभावकों के अलावा ग्रामीणों को थाना पर बुलाया. थानाध्यक्ष ने कोर्ट के आदेश का अनुपलान करने की सख्त हिदायत दी. थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रताड़ना की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.बताया जाता है कि प्रेमी युगल का पांच वर्षाें से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात की जानकारी दोनों परिवारों को भी थी. लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व इस बात कि जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अपनी पुत्री को उसके मामा के पास भेज दिया था. वहां से युवक ने आधी रात में उसे अगवा कर शादी कर ली. उन्होंने कहा कि जिस तरह समाज के रिश्ते पर चोट पहुंचाई गई है, उससे वे आहत हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों की सुरक्षा उनकी जिम्मेवारी है. पुल से गिरा बाइक सवार घायल औराई. थाना क्षेत्र के नयागांव लखनदेइ पर बने जर्जर पुल से गुरुवार को बाजार के एक पुल से गिरकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. बाइक पुल के नीचे नदी में चला गया, जबकि युवक पुल के एंगल में फंसा रह गया. स्थानीय शिक्षक पप्पू शर्मा व अन्य लोगों ने उसे गंभीर स्थिति में एक निजी क्लिनिक में इलाज कराया. मुखिया बाबर अली राइन ने बताया की जख्मी की पहचान नहीं हाे सकी है. जिला परिषद के विपणन केंद्र पर विवादएक कमरे को बीडीओ ने दो को किया आवंटितऔराई प्रतिनिधिथाने के निकट जिला परिषद की जमीन पर सड़क किनारे बनी विपणन केंद्र का विवाद गहराता जा रहा है. इसको लेकर दोनों गुटों ने गुरुवार को थानाध्यक्ष के समक्ष अपना-अपना पक्ष रखा. दोनों के पास आवंटन के कागज थे. विवाद को गहराता देख थानाध्यक्ष जंगो राम ने दोनों को समस्त पेपर लाने को कह तत्काल मामले को शांत कराया. मामला एक वर्ष पूर्व 13-14 वित्तीय वर्ष में तत्कालीन बीडीओ शिवचरण प्रसाद के समय का बताया जा रहा है. बीडीओ ने एसजीएसवाई फंड से निर्मित विपणन केंद्र के कमरा नंबर चार को एक ओर जहां गगनजीत महतो के नाम से आवंटित कर नाजिर रसीद कटवा दिया. वहीं उसी कमरे को पवन पटेल के नाम से भी आवंटित कर नाजिर रसीद कटवा दिया है. इधर प्रमुख रामदुलारी देवी व उप प्रमुख राकेश कुमार ने बताया की विपणन केंद्र आवंटन की जांच की जाय तो एक बड़े मामले का खुलासा होगा. सभी नियमों को ताक पर रख कर आवंटन किया गया था. संपन्न लोग कमरा आवंटित कराकर किराया वसूल रहे है किया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
रश्तिे में दादा-पोती ने रचायी शादी
रिश्ते में दादा-पाेती ने रचायी शादीऔराइ पुलिस ने पिता व समाज को दिया प्रेमी युगल के सुरक्षा की जिम्मेदारीफोटो मेल पर औराई प्रतिनिधिथाना क्षेत्र के रतवारा पश्चिमी पंचायत में एक प्रेमी युगल की शादी से सनसनी मच गयी है. यह सनसनी इसलिये कि दोनों रिश्ते में दादा-पोती हैं. हालांकि दोनों की उम्र में केवल दो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement