24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम: पद से नहीं हटेंगे डिप्टी मेयर!

मुजफ्फरपुर : डिप्टी मेयर की कुरसी को लेकर कई दिनों से नगर निगम में चल रहे शह-मात के खेल का दृश्य अब धीरे-धीरे साफ होता नजर जा रहा है. डिप्टी मेयर को फाइल देने पर रोक से संबंधित नगर आयुक्त के आदेश के बाद माजिद हुसैन के पक्ष में पार्षदों की हुई गोलबंदी व मेयर […]

मुजफ्फरपुर : डिप्टी मेयर की कुरसी को लेकर कई दिनों से नगर निगम में चल रहे शह-मात के खेल का दृश्य अब धीरे-धीरे साफ होता नजर जा रहा है. डिप्टी मेयर को फाइल देने पर रोक से संबंधित नगर आयुक्त के आदेश के बाद माजिद हुसैन के पक्ष में पार्षदों की हुई गोलबंदी व मेयर की नरम रुख ने राजनीति की रूपरेखा बदल दी है.

अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाली टीम के लाेग भी अब पाला बदलते नजर आ रहे हैं. जिन 38 पार्षदों के हस्ताक्षर का दावा कर अविश्वास के लिए मेयर को बंद लिफाफा सौंपा गया था, उसमें से अधिकांश पार्षद लिफाफा खुलने से पहले ही इसके विरोध में हो गये हैं. वे लोग अब खुल कर यह कहते नजर आ रहे हैं कि अगर अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक हुई, तो हमलोग डिप्टी मेयर के पक्ष में वोट करेंगे. क्योंकि, डिप्टी मेयर को हटाने एवं बनाने से शहर का विकास होने के बजाय और चौपट हो जायेगा. इसका सीधा असर अगले वर्ष होने वाले नगर निगम चुनाव पर पड़ेगा. कुछ पार्षदों ने तो हस्ताक्षर से इनकार करते हुए पूरी प्रक्रिया को ही फर्जीवाड़ा करार दे दिया है. इससे सैयद माजिद हुसैन को हटाने को लेकर बरकरार सस्पेंस धीरे-धीरे समाप्त होता नजर आ रहा है.

पूर्व विधायक व डिप्टी मेयर के बीच हुई बातचीत
पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी व डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन के बीच बातचीत हो गयी है. लगातार सवाल उठ रहा था कि विस चुनाव में पूर्व विधायक के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण ही माजिद हुसैन को डिप्टी मेयर के पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू हुई है. इसके पीछे विजेंद्र चौधरी का ही हाथ है. इस आरोप को उन्होंने सीधे तौर पर खारिज कर दिया. मोबाइल पर हुई बातचीत में पूर्व विधायक बताया कि हम अभी दिल्ली में हैं. डिप्टी मेयर ने फोन किया था. दिल्ली से लौटने के बाद नये साल में पार्षदों से बातचीत कर इस मुद्दे पर निर्णय लिया जायेगा. ऐसे हम चाहते हैं कि शहर स्मार्ट सिटी के लिए चयनित हुआ है. इसलिए पार्षद, मेयर, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त को मिलजुल कर काम करना चाहिए. इधर, पूर्व विधायक के बयान के बाद डिप्टी मेयर पद की दौड़ में जो पार्षद लगे थे और अविश्वास लाने को लेकर रात-दिन मेहनत किया, इमोशनल ब्लैक मेल का भी खेल किया, उन पार्षदों को बड़ा झटका लगा है.
नगर आयुक्त व डिप्टी मेयर विवाद का भी होगा पटाक्षेप
नये साल में डिप्टी मेयर की कुरसी को लेकर चल रहे विवाद पर विराम लगने के साथ उससे पहले नगर आयुक्त व डिप्टी मेयर के बीच विगत एक सप्ताह से शुरू विवाद का भी पटाक्षेप होगा. इसको लेकर प्रशासनिक व राजनीतिक स्तर पर प्रयास जारी है. कयास लगाया जा रहा है कि एक से दो दिनों के भीतर मामला को सलटा दिया जायेगा. इसमें स्टैंडिंग बोर्ड के मेंबर सह वार्ड सात के पार्षद राजा विनीत कुमार अपनी मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं. राजा विनीत ने बताया कि विवाद को आगे बढ़ाने से किसी को कोई लाभ नहीं मिलेगा. उलटे शहर का विकास ही प्रभावित होगा. मेयर वर्षा सिंह भी विवाद को बढ़ने देने के मूड में नहीं है. वे शुरू से ही नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन व डिप्टी मेयर को कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाने की सलाह देती आ रही है, जिससे शहर व निगम का नुकसान पहुंच सके. बावजूद नगर आयुक्त व डिप्टी मेयर ने एक दूसरे के खिलाफ लेटर बाजी कर विवाद को काफी आगे तक बढ़ा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें