35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूड़ा उठाने में हांफ रहा निगम

मुजफ्फरपुर: नगर निगम की ओर से शहर में सफाई का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन ट्रैक्टर की कमी से पूरी सफाई व्यवस्था बेपटरी हो गयी है. मंगलवार को निदान के वार्डो में भाड़े का इक्का -दुक्का ट्रैक्टर ही निकला. मुख्य मार्गो पर से कूड़ा उठाया जा रहा था. बचे गली-मोहल्लों की स्थिति काफी […]

मुजफ्फरपुर: नगर निगम की ओर से शहर में सफाई का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन ट्रैक्टर की कमी से पूरी सफाई व्यवस्था बेपटरी हो गयी है. मंगलवार को निदान के वार्डो में भाड़े का इक्का -दुक्का ट्रैक्टर ही निकला. मुख्य मार्गो पर से कूड़ा उठाया जा रहा था. बचे गली-मोहल्लों की स्थिति काफी खराब हो गयी है. इधर, पहली पाली में झाड़ू लगाया जा रहा है, लेकिन दूसरी पाली में झाड़ू लगाने में लापरवाही हो रही है. एक दो सड़कों को छोड़ दिया जाये तो दूसरी पाली में कहीं झाड़ू नहीं लग रहा है. पार्षदों का कहना है कि व्यवस्था सुधरने में अभी वक्त लगेगा.

कई जगहों पर कूड़े का अंबार : नगर निगम प्रशासन की ओर से सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लाख दावे किये जा रहे हैं लेकिन संसाधनों की कमी से शहर की सफाई ठीक ढंग से नहीं चल रही है. संसाधन जुटाने में निगम विफल हो रहा है.

निदान को सफाई छोड़े तीन दिन हो गये. उससे पहले से निगम दावा कर रहा है कि 10 अतिरिक्त ट्रैक्टर भाड़े पर लिया गया है, लेकिन मंगलवार को शहर में मात्र पांच ट्रैक्टर ही वार्ड में निकल सका. इससे कई जगहों पर कूड़ा उठाव नहीं हुआ.

सफाई पर होने वाली बैठक टली : नगर निगम के रेट में अंतर होने के कारण भाड़े पर ट्रैक्टर मिलने में परेशानी हो रही है. इसके अलावे सफाई के अन्य समस्याओं के निबटारे के लिए चार दिसंबर को सशक्त स्थायी समिति की आपात बैठक बुलायी गयी थी, लेकिन महापौर की व्यस्तता के कारण बैठक टल गयी है. बैठक की अगली तिथि छह दिसंबर को रखा गया है. इस कारण अभी तीन चार दिनों तक परेशानी बनी रहेगी. बता दें कि भाड़े पर लिये जाने वाले वाहनों के रेट को लेकर बैठक में ही निर्णय लिया जाना है.

गली-मोहल्ले से नहीं उठ रहा कूड़ा : निदान के जाने के बाद सफाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है. गली-मोहल्ले से कूड़ा का उठाव नहीं हो रहा है. इस कारण लोगों को निदान व निगम दोनों की सफाई व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. शहर में अंडी गोला, सुतापट्टी, इस्लामपुर रोड, मोतीझील, नया टोला, पंखा टोली, बालूघाट, पुरानी बाजार, तिलक मैदान रोड, पड़ाव पोखर, मिठनपुरा, योगिया मठ, सिकंदरपुर के मोहल्लों में सड़कों पर कूड़ा पसरा हुआ है. ऐसे में शहर को चकाचक करना निगम के लिए बड़ा सवाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें