35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों को बनाया निशाना

फूटा ग्रामीणों का आक्रोश थानाध्यक्ष के आवास पर तोड़फोड़ कर ग्रामीणों ने किया एनएच जाम दो बार जाम की सड़क मोतीपुर: थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक जितेंद्र कुमार राय की शनिवार रात पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. सूचना पर पाना छपरा पहुंची मोतीपुर पुलिस ने जितेंद्र कुमार का शव […]

फूटा ग्रामीणों का आक्रोश

थानाध्यक्ष के आवास पर तोड़फोड़ कर ग्रामीणों ने किया एनएच जाम

दो बार जाम की सड़क

मोतीपुर: थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक जितेंद्र कुमार राय की शनिवार रात पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. सूचना पर पाना छपरा पहुंची मोतीपुर पुलिस ने जितेंद्र कुमार का शव गांव के ब्रrादेव ठाकुर के घर के पीछे से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में मृतक के चाचा रामपुकार राय के बयान पर गांव के ही ब्रrादेव ठाकुर, जय सिंह, रघुवंश सिंह, विभूति सिंह व महादेव

ठाकुर के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है.

इधर, प्रधान शिक्षक की हत्या की सूचना फैलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मोतीपुर थाना पहुंच कर पुलिस के खिलाफ नारे लगाने लगे. आक्रोशितों ने थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन के आवास की बाहरी हिस्से को तोड़ दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने गांधीग्राम कुष्ठ आश्रम के पास एनएच-28 जाम कर दिया. ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी व थानाध्यक्ष के निलंबन की मांग कर रहे थे. दिन के बारह बजे बरूराज थानाध्यक्ष की पहल पर जाम हटाया जा सका.

इधर, थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में शिक्षक के चाचा रामपुरा ठाकुर ने बताया है कि पाना छपरा के राजदेव राय व ब्रrादेव ठाकुर के बीच पूर्व से भूमि का विवाद चला आ रहा है. दो दिनों पूर्व ब्रrादेव ठाकुर ने जबरन राजदेव ठाकुर की भूमि पर कब्जा जमा लिया. इस बाबत राजदेव ठाकुर ने शिक्षक जितेंद्र कुमार राय से उक्त मामले में पंचायती करने की बात कही. शनिवार सुबह जितेंद्र ने जब ब्रrादेव ठाकुर से इस बाबत बात की, तो ब्रrादेव ठाकुर जितेंद्र से गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद शनिवार देर शाम प्रधान शिक्षक जितेंद्र कुमार अपने चाचा रामपुकार राय व वीरेंद्र सिंह के साथ मोतीपुर से अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान आरोपित ब्रrादेव ठाकुर के दरवाजे के पास तीनों को घेर कर पीटने लगे. तथा प्रधान शिक्षक जितेंद्र को गायब कर दिया. पिटाई से रामपुकार राय व वीरेंद्र सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

मारपीट की घटना की सूचना रामपुकार राय ने स्थानीय मुखिया मनोज कुमार सिंह को दी. सूचना पर ग्रामीण दोनों घायलों को चिकित्सा के लिए मुजफ्फरपुर ले गये. तब मुखिया मनोज कुमार सिंह ने मोतीपुर थानाध्यक्ष को फोन कर घटना की जानकारी दी. गंभीर मामला होने की बात भी पुलिस को बतायी. सूचना के बाद भी थानाध्यक्ष ने मामले की जांच के लिए घटनास्थल पर किसी पदाधिकारी को नहीं भेजा. रातभर परिजन प्रधान शिक्षक जितेंद्र की खोजबीन करते रहे, परंतु उनका अता-पता नहीं चला. देर रात करीब तीन बजे ब्रrादेव ठाकुर थाना पहुंचे. उन्होंने शिक्षक जितेंद्र की हत्या की जिम्मेवारी अपने सिर लेते हुए थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक का शव ब्रrादेव ठाकुर के घर के बगल से बरामद किया. शव को पुलिस अस्पताल ले गयी. इसके बाद पुलिस द्वारा इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी. शिक्षक की हत्या की खबर सुनते ही ग्रामीण गुस्सा गये व थाने प्रदर्शन किया.

इधर, शव के पोस्टमार्टम से गांव आत ही परिजनों ने एक बार फिर काली मंदिर के पास दोपहर दो बजे से एनएच को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची बरूराज, कांटी, पानापुर ओपी, कथैया पुलिस, इंस्पेक्टर शशि कुमार शशि व अंचलाधिकारी अंगद सिंह ने परिजनों को समझाने का काफी प्रयास किया. पर मृतक के परिजन थानाध्यक्ष को निलंबन करने, हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने व डीएम, एसएसपी को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर अड़े हैं. शाम में विधायक ब्रजकिशोर सिंह, बीडीओ शैलेंद्र सिंह व सीओ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को मृतक की पत्नी प्रियंका कुमारी को पंचायत शिक्षक पद पर बहाल करने व हत्यारों को जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया. तब ग्रामीणों ने शाम साढ़े सात बजे जाम समाप्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें