पल्लवी की हत्या का संशय बरकरारखुदाई में मिले हड्डियों के अधजले टुकड़े भेजा जायेगा एफएसएल लैबफोटो. प्रतिनिधि,मोतीपुरबरूराज थाना क्षेत्र के विशुनपुर होरिल गांव में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बृजबिहारी चैाधरी की पत्नी पल्लवी उर्फ गुड्डी की लाश की तलाश में बुधवार को खुदाई की गयी. वहां से अधजली हड्डियां मिली. आशंका व्यक्त की जा रही है कि यह हड्डियां पल्लवी के शव की हो सकती हैं. बावजूद मामले की गुत्थी अबतक सुलझ नहीं पायी है. दंडाधिकारी सह सीओ शिवाजी सिंह की मौजूदगी में बृजबिहारी के घर के पिछले हिस्से में उक्त स्थल की खुदाई करायी गयी जहां शव दफनाये जाने की आशंका थी. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के निर्देशन में की गयी खुदाई में शव तो नहीं मिला लेकिन अधजली हड्डियों के टुकड़े जरूर मिले. पुलिस को आशंका है कि उक्त जली हड्डियां पल्लवी की हो सकती है. उसे जांच के लिये पुलिस फाेरेंसिक जांच लैब भेजेगी. इधर हिरासत में लिये शत्रुघ्न चौधरी से बुधवार को भी पुलिस ने पूछताछ की. वहीं अबतक की पुलिस कार्रवाई बेनतीजा रहने पर पल्लवी के परिजनों ने पुलिस पर साठगांठ का आरोप लगाया है. कहना था कि खुदाई के दौरान पुलिस ने मृतका के मायके वालों से अभद्र व्यवहार किया. वहीं बरूराज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये शत्रुघ्न चौधरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा. मालूम हो कि बीते 20 दिसंबर को दहेज मे वैगन आर कार नहीं मिलने पर पल्लवी उर्फ गुड्डी के ससुरालवालों पर उसकी हत्या कर शव गायब करने का आरोप परिजनों ने लगाया था. मृतका के पिता चकिया थानाक्षेत्र के बारा गाेविन्द निवासी रामबाबू सिंह ने बरूराज थाना में 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अनुसंधान के क्रम में मंगलवार को घर के पीछे मूंदे गये ताजे गड्ढे पर पुलिस की नजर पड़ी थी. आशंका थी कि पल्लवी का शव हो सकता है. रात में वहां चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. इसके बाद प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी की मौजूदगी में उक्त स्थल की खुदाई करायी गयी. इस दौरान मृतका के मायके पक्ष के दो दर्जन से अधिक लोग थे. कुव्यवस्था देखकर भड़के बीडीओ प्रतिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर बीडीओ श्रीकांत ठाकुर ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय बखरी, सिसवां और उत्क्रमित विद्यालय भगवानपुर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालयों की कुव्यवस्था देखकर बीडीओ भड़क गये. साढ़े दस बजे तक प्राथमिक विद्यालय बखरी में केवल दो शिक्षक उपस्थित थे. वहां बन रहे मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता भी ठीक नहीं थी. बीडीओ ने गैरहाजिर शिक्षकों की हाजिरी काट दी. प्रभारी एचएम शालिनी कुमारी को फटकार लगायी. जवाब-तलब किया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर में बच्चों की उपस्थित कम देख प्रधानाध्यापक शैलेंद्र कुमार सिंह को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का आदेश दिया. सिसवां में रसोई कक्ष की गंदगी देख बीडीओ ने नाराजगी जाहिर की. उन्होने प्रभारी एचएम रेणु कुमारी को साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. विद्यालय के एक कमरे में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र 31 की जांच की. बच्चों की उपस्थिति कम देख सेविका रागिनी कुमारी को फटकार लगायी. महमदपुर महमदा के पैक्स गोदाम पर पहुंचकर उन्होंने धान खरीद की समीक्षा की. बीडीओ ने बताया कि रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जायेगी. उत्तर प्रदेष के सुलेमनपुर हॉल्ट के पास ट्रेन से गिरने से युवक की मौतपोस्टमार्टम के बाद बुधवार को भाव गॉव पहूॅचते हीं माहौल हुआ गमगीनप्रतिनिधि,मोतीपुरउत्तर प्रदेश के सुलेमानपुर हॉल्ट के पास ट्रेन से कटकर मरे कथैया थाना क्षेत्र के बिरबलिया निवासी मुल्हाई महतो के पुत्र रामदेनी महतो (40) का शव बुधवार को गांव पहुंचते ही मातम पसर गया. परिजनों की चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. जानकारी हो कि रामदेनी महतो बीते सोमवार को छपरा से ट्रेन से आमजगढ़ के लिए चला था. यात्रा के क्रम में वह सुनमानपुर हॉल्ट के पास ट्रेन से गिरकर पहिये के नीचे आ गया था. भाजपा सहकारिता मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शंभु प्रसाद सिंह ने परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग की है. वेतन नहीं मिलने से संकटमोतीपुर. प्राथमिक विद्यालय महवल में कार्यरत पंचायत शिक्षिका रीता कुमारी को छह महीने से वेतन भुगतान नहीं हुआ है. इससे उनके परिवार के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. पैसे के अभाव में बच्चों की पढ़ाई सहित अन्य कामकाज ठप हैं. शिक्षिका ने बीइओ को आवेदन देकर जल्द भुगतान की मांग की है. कहा है कि वेतन भुगतान में भेदभाव की जा रही है. प्रधानमंत्री कौषल विकास योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय कौषल विकास योजना के प्रषिक्षण केन्द्र का भाुभारम्भप्रातिनिधि,मोतीपुरबरूराज के हरनाहीं गांव में बुधवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण केद्र का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन उत्तर बिहार के समन्वयक संतोष कुमार राय ने किया. उपस्थित बच्चों को अंग्रेजी बोलने, महिलाओं को सिलाई की जानकारी दी गई. मौके पर जिला समन्वयक अंजना कुमारी, सहायक समन्वयक विद्यानंद कुमार, राजन कुमार, मनीष कुमार आदि थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
पल्लवी की हत्या का संशय बरकरार
पल्लवी की हत्या का संशय बरकरारखुदाई में मिले हड्डियों के अधजले टुकड़े भेजा जायेगा एफएसएल लैबफोटो. प्रतिनिधि,मोतीपुरबरूराज थाना क्षेत्र के विशुनपुर होरिल गांव में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बृजबिहारी चैाधरी की पत्नी पल्लवी उर्फ गुड्डी की लाश की तलाश में बुधवार को खुदाई की गयी. वहां से अधजली हड्डियां मिली. आशंका व्यक्त की जा रही है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement