मुजफ्फरपुर: हथौड़ी के सिमरी गांव में गुरुवार की रात डायन बता कर एक 65 वर्षीया वृद्धा को घर में घुस कर पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया. उसे बचाने गये दोनों पुत्रों को भी पीट कर घायल कर दिया गया. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात आठ बजे के करीब सिमरी के तुरंत लाल राय की पत्नी सुशीला देवी अपने आंगन में दोनों पुत्रों दुखरन राय व बिजली के साथ खाना खा रही थी. इसी बीच आठ-दस लोग लाठी-डंडा लेकर घर में घुस गये.
गाली-गलौज करते हुए सुशीला पर डायन का आरोप लगाते हुए उसकी जम कर पिटाई कर दी. मां को बचाने के क्रम में दोनों भाई भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आनन-फानन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया, जहां सुशीला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
सुशील का सिर फटने से काफी मात्र में खून बह गया है. अस्पताल में सुशीला की बहू रामकली देवी का कहना था कि उनके पड़ोसी की 20 साल की बेटी की तबीयत खराब हो गयी थी. इसके लिए वे लोग उसकी सास पर ही टोना करने का आरोप लगा रहे थे. दो दिनों से लगातार गाली-गलौज करने के बाद गुरुवार की रात घर में घुस कर मारपीट की.
मारपीट के समय वह अपने दोनों बच्चों व पति के साथ कमरे में बंद हो गयी थी, इसलिए उसकी जान बच पायी. घटना के बाद परिजन स्थानीय थाने पर भी गये थे, लेकिन उनकी बातों को सुनने के बजाय इलाज कराने की सलाह दी गयी. देर रात तक पीड़िता का बयान दर्ज नहीं हो पाया था. इधर, हथौड़ी पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद में मारपीट हुई है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.