ट्रैफिक अभियान : 15 दिन में 8.31 लाख का जुर्मानाफोटो : माधव- मंगलवार को 215 वाहनों से 64,600 रुपये ऑनस्पॉट जुर्माना, 138 का चालान- माेतीझील पुल पर अवैध पार्किंग को लेकर पांच वाहनों में लगा लॉक संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार का लेकर प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर शहर में पांच स्थलों पर लगातार अभियान जारी है. 15 दिनों से चल रहे अभियान में अबतक 1873 लोगों से आठ लाख 31 हजार 900 रुपये ऑन स्पॉट जुर्माना वसूला गया. वहीं 3139 लोगों का चालान किया गया जिनसे करीब 13.25 लाख रुपये जुर्माना वसूली की उम्मीद है. डीटीओ जयप्रकाश नारायण ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अभियान लगातार जारी रहेगा. इसमें और सख्ती की जायेगी. बहुत हद तक ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हुआ है, लेकिन इसमें अभी और सुधार जरूरी है. हेलमेट लोगों की खुद की सुरक्षा के लिए है, लोग इसका प्रयोग करें. ऑटो चालक सड़क पर ऑटो रोकना बंद नहीं कर रहे हैं. वे सुधर जाएं, नहीं तो सख्ती की जायेगी. इस अभियान में ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, एमवीआइ, आइओ विकास कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों की सराहनीय भूमिका रही है. गलती करने से बाज नहीं आ रहे युवकयातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर कलमबाग चौक पर एमवीआइ संजय कुमार टाइगर, जूरन छपरा में आइओ विकास कुमार, लक्ष्मी चौक पर एएसआइ महेंद्र सिंह, कंपनीबाग में एएसआइ एचपी गुप्ता, मोतीझील व कल्याणी में एएसआइ रामाशंकर सिंह निरंतर अभियान चला रहे हैं. वहीं डीटीओ जयप्रकाश नारायण व ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुधीर कुमार शहर में विभिन्न जगहों पर घूम-घूमकर वाहनों की जांच कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोग अपनी गलती सुधारने के बजाये जांच पदाधिकारी से उलझ जाते हैं. मंगलवार को कलमबाग रोड में पुल के पास दो नवयुवक बाइक सवार एमवीआइ से उलझ गये. जांच में तैनात सिपाही ने युवक को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था. जब सिपाही ने बाइक की चाबी लेकर थाने चलने को कहा, तब वह शांत हुआ. पांच वाहनों में लगा लॉकमाेतीझील पुल पर शाम को अवैध पार्किंग किये हुए पांच चौपहिया वाहनों में लॉक लगाया गया. लॉक लगता देख कई लोग अपने वाहनों को लेकर चलते बने. ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि इन सभी को जुर्माना किया गया. जुर्माने की राशि भरने के बाद सभी वाहनों को छोड़ा गया. उन्होंने बताया कि अब पूरे शहर में सड़क पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों को इसी तरह से लॉक कर जुर्माना किया जायेगा.
Advertisement
ट्रैफिक अभियान : 15 दिन में 8.31 लाख का जुर्माना
ट्रैफिक अभियान : 15 दिन में 8.31 लाख का जुर्मानाफोटो : माधव- मंगलवार को 215 वाहनों से 64,600 रुपये ऑनस्पॉट जुर्माना, 138 का चालान- माेतीझील पुल पर अवैध पार्किंग को लेकर पांच वाहनों में लगा लॉक संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार का लेकर प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर शहर में पांच स्थलों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement