मुजफ्फरपुर: दादर कोल्हुआ गांव के समीप गंडक नदी में गुरुवार को डूबे 16 वर्षीय जीगर कुमार का शव शुक्रवार को गोताखोर की मदद से निकाल लिया गया. वहीं दूसरे युवक टुनटुन कुमार (22) के शव की तलाश की जा रही है.
टुनटुन का शव नहीं मिलने से गुस्साये लोगों ने एक घंटा एनएच-57 को जाम कर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे अहियापुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा व दारोगा भगवान सिंह के समझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया.
दादर कोल्हुआ गांव के समीप गुरुवार को स्नान के दौरान दो युवक नदी में डूब गये थे, जिनका शव गोताखोर की मदद से तलाश की जा रही थी. गोताखोरों ने अरुण सिंह के पुत्र जीगर कुमार के शव को निकाल लिया. वहीं वैद्यनाथ प्रसाद श्रीवास्तव के पुत्र टुनटुन कुमार के शव की तलीश जारी है.