मुजफ्फरपुर: यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ शुक्रवार को मालगोदाम चौक से मोतीझील पुल तक अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान 27 वाहनों को नियम तोड़ते हुए पकड़ा गया. इनके ऊपर 21 हजार रुपये जुर्माना किया गया.
यातायात प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह व एमवीआइ अजय कुमार के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान में एक बाइक, एक स्कूल बस, एक टाटा 407 व एक महिंद्रा सवाड़ी गाड़ी के अलावा 23 ऑटो थे. दो वाहन के कागजात को एमवीआइ ने जब्त कर लिया.
एक साथ इतने ऑटो पकड़े जाने पर ऑटो यूनियन के नेता मौके पर पहुंच अधिकारियों से बकझक करने लगे. उनका कहना था कि हम अपने ऑटो उनके कार्यालय में खड़ी कर देंगे. अधिकारियों ने कहा कि वह सड़क पर ऑटो खड़ा करेंगे तो जुर्माना भरना होगा. उन्होंने यातायात व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की. अब यह अभियान चलता रहेगा.
रेंगता है ट्रैफिक
ऑटो चालकों के कारण स्टेशन रोड पर गाड़ी दौड़ने के बजाय रेंगते हैं. सदर अस्पताल रोड से स्टेशन रोड जाने वाले ऑटो पुल के पास गाड़ी मोड़ कर जाम का कारण बनते हैं. वहीं स्टेशन रोड से मोतीझील पुल पर ऑटो खड़ी कर यात्रियों को चढ़ाते व उतारते हैं. इसके कारण नीचे से ऊपर जाने व ऊपर से नीचे आने वाले चालकों को वाहन मोड़ने में परेशानी होती है. इससे यहां हमेशा ट्रैफिक स्लो रहता है. वहीं स्टेशन के सभी गेट के बाहर सड़क के दोनों ओर सड़क पर ऑटो खड़ा कर चालक जाम फंसाते हैं.