पुजारी ने बताया कि अष्टधातु की भगवान कृष्ण, विष्णु, हनुमानजी, गणेश व शालीग्राम की मूर्ति चोर ले भागे. इनके साथ ही भगवान को भोग लगाने वाला लोटा-प्लेट, चांदी के दो मुकुट, दो बैट्री व मंदिर के सामान भी चोर ले गये. ओपी प्रभारी रामबाबू राम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. उन्होनने ग्रामीणों व पुजारी से पूछताछ भी की. दोपहर बाद डीएसपी पूर्वी मुत्तफिक अहमद ने मौके का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि अपराधियों के धर-पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
Advertisement
सकरा से अष्टधातु की 5 मूर्तियां चोरी
सकरा: बरियारपुर ओपी के जोगनी गांव में रविवार की रात रामजानकी मंदिर का ताला काट कर अष्टधातु की पांच मूर्तियों समेत दो लाख रुपये की सामग्री चोरी चली गयी. पुजारी रामप्रीत झा ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की जांच डीएसपी एम अहमद व अन्य अधिकारियों ने की. पुजारी ने बताया कि […]
सकरा: बरियारपुर ओपी के जोगनी गांव में रविवार की रात रामजानकी मंदिर का ताला काट कर अष्टधातु की पांच मूर्तियों समेत दो लाख रुपये की सामग्री चोरी चली गयी. पुजारी रामप्रीत झा ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की जांच डीएसपी एम अहमद व अन्य अधिकारियों ने की.
पुजारी ने बताया कि रविवार की शाम पूजा-आरती के बाद मंदिर का पट बंद कर वे घर चले गये थे. सोमवार की सुबह पहुंचे तो देखा कि मंदिर के मेन गेट का ताला बंद है, लेकिन अंदर का दरवाजा खुला पड़ा है. लगा कि भूलवश दरवाजा खुला रह गया होगा. लेकिन जब गेट खोलकर अंदर गया ताे होश उड़ गये. वहां दरवाजे का ताला कटा था. मंदिर से भगवान की मूर्तियां गायब थीं. पुजारी ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. गांववालों के पहुंचने पर पुलिस को सूचना दी गयी.
दो वर्षों पूर्व भी हुई थी चोरी. जोगनी गांव के रामजानकी मंदिर में दो वर्षों पूर्व भी चांदी की मुकुट की चोरी हुई थी. तत्कालीन पुजारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लेकिन उस घटना का उद्भेदन नहीं हो सका.
कई मंदिरों में हो चुकी है चोरी
प्रखंड क्षेत्र के कई मंदिरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. भसौन गांव में छह वर्ष पूर्व मंदिर में चोरी हुई थी. पिछले साल सरमस्तपुर गांव स्थित रामजानकी मठ से मूर्ति चोरी हो गयी थी. दो वर्ष पूर्व मझौलिया गांव स्थित मठ से मूर्ति चोरी की घटना हुई थी. उन घटनाओं का खुलासा आजतक नहीं हो सका है.
भगवान भरोसे है मंदिर की सुरक्षा
जोगनी गांव के सुनसान जगह पर स्थित रामजानकी मंदिर की सुरक्षा भगवान भरोसे है. पूर्व की घटना के बावजूद मंदिर पर रात में कोई नहीं रहता है. गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर होने की वजह से लोग केवल दिन में पूजा-अर्चना के लिए वहां जाते हैं. रात में पुजारी मंदिर में ताला लगाकर घर चले जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement