मुजफ्फरपुर: माउंट लिटेरा जी स्कूल की तरफ से हरे कृष्ण मैरेज होम में अभिभावकों को स्कूल की विशेषताओं से अवगत कराया गया. इसके अलावा विद्यालय द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी गयी. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुई. अमरेंद्र सिंहा ने बताया कि वर्ल्ड स्पोर्टस सुविधा सहित पढ़ाने का तरीका […]
मुजफ्फरपुर: माउंट लिटेरा जी स्कूल की तरफ से हरे कृष्ण मैरेज होम में अभिभावकों को स्कूल की विशेषताओं से अवगत कराया गया. इसके अलावा विद्यालय द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी दी गयी. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुई. अमरेंद्र सिंहा ने बताया कि वर्ल्ड स्पोर्टस सुविधा सहित पढ़ाने का तरीका विद्यालय का बेहतर है. विशेष रूप से दी जाने वाली जी लर्न व आई केयर विद्यालय की सुविधा में चार चांद लगाता है.
इस बीच अभिभावकों ने स्कूल में अपने बच्चों के एडमिशन की इच्छा जतायी. कार्यक्रम में 100 से अधिक अभिभावक उपस्थित रहे.
स्कूल के निदेशक शैलेश बंसल ने अभिभावकों को गिफ्ट देते हुए कहा कि स्कूल में एमरजिंग स्टूडेंट, प्रोफाइल लिट्रा आक्टीव, लिट्रा टीचर्स की जानकारी भी दी. मंच का संचालन रिलेशनशीप मैनेजर निशा पांडेय ने किया.