28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की प्रस्तुति ने किया भरपूर मनोरंजन

मुजफ्फरपुर: अंबिका भवानी पब्लिक स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसके बाद बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि असिस्टेंट कमिश्नर कस्टम मनिपाल सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने रंगारंगा कार्यक्रम प्रस्तुत कर की. इसके बाद नन्हें-मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत की प्रस्तुति कर आये […]

मुजफ्फरपुर: अंबिका भवानी पब्लिक स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसके बाद बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि असिस्टेंट कमिश्नर कस्टम मनिपाल सिंह मौजूद थे.

कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने रंगारंगा कार्यक्रम प्रस्तुत कर की. इसके बाद नन्हें-मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत की प्रस्तुति कर आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया. नन्हें मुन्ने बच्चों ने स्वयं गीत गाकर उसकी धुन पर बैंड भी बजाया. इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने मेरा नाम चून-चून-चू गाने पर भरपूर मनोरंजन किया. इसके बाद बच्चों ने संता क्लाज बनकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया.

बच्चों प्रस्तुति ने लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद कबड्डी, वालीबाल, क्रिकेट, बैडमिंटन में विजयी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मनिपाल सिंह ने बच्चों को मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर बौद्धिक क्षमता का विकास होता है. साथ ही यह जानकारी मिलती है कि बच्चे की रुचि किन खेलों में ज्यादा है. विद्यालय के चैयरमैन राजेश कुमार मुन्ना ने आएं हुए अतिथियों के प्रति आभार जताते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम को डायरेक्टर राम बाबू कुमार ने भी संबोधित किया. इस दौरान प्रधानाचार्य उपेंद्र कुमार पोद्दार, प्रधानाचार्य वंदना ज्योति, कुमुद राय सहित विद्यालय के शिक्षक और अभिभावक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें