कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने रंगारंगा कार्यक्रम प्रस्तुत कर की. इसके बाद नन्हें-मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत की प्रस्तुति कर आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया. नन्हें मुन्ने बच्चों ने स्वयं गीत गाकर उसकी धुन पर बैंड भी बजाया. इसके बाद छोटे-छोटे बच्चों ने मेरा नाम चून-चून-चू गाने पर भरपूर मनोरंजन किया. इसके बाद बच्चों ने संता क्लाज बनकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया.
बच्चों प्रस्तुति ने लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद कबड्डी, वालीबाल, क्रिकेट, बैडमिंटन में विजयी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मनिपाल सिंह ने बच्चों को मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर बौद्धिक क्षमता का विकास होता है. साथ ही यह जानकारी मिलती है कि बच्चे की रुचि किन खेलों में ज्यादा है. विद्यालय के चैयरमैन राजेश कुमार मुन्ना ने आएं हुए अतिथियों के प्रति आभार जताते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम को डायरेक्टर राम बाबू कुमार ने भी संबोधित किया. इस दौरान प्रधानाचार्य उपेंद्र कुमार पोद्दार, प्रधानाचार्य वंदना ज्योति, कुमुद राय सहित विद्यालय के शिक्षक और अभिभावक मौजूद थे.